देहरादून के किशन नगर चौक पर एक सड़क हादसे के बाद ई-रिक्शा चालक की रहस्यमयी मौत हो गई. चालक की मौत के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है.
ई-रिक्शा चालक की रहस्यमयी मौत
घटना 19 अप्रैल दोपहर करीब 3 बजे की है. जानकारी के अनुसार बल्लूपुर चौक से किशन नगर की ओर आ रहा एक ई-रिक्शा, पूजा की दुकान के सामने अचानक पलट गया और सड़क किनारे खड़ी एक कार से जा टकराया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ई-रिक्शा को मुस्तकीम (40) निवासी घंटाघर, चला रहे थे. हादसे के समय रिक्शा में दो अन्य सवारी भी मौजूद थी.
अचानक तबियत बिगाने के बाद चालक ने तोड़ा दम
हादसे में ई-रिक्शा चालक मुस्तकीम को हल्की चोटें आई थी. घायल चालक को उसके परिजन और ई-रिक्शा मालिक ने दून अस्पताल पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे घर भेज दिया गया. लेकिन उसी रात अचानक मुस्तकीम की तबीयत बिगड़ गई, आनन फानन में उसके परिजन उसे दोबारा दून अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
Also Read
- उत्तराखंड में मौसम का यू-टर्न, तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार, इतने दिन का ऑरेंज अलर्ट जारी!
- केदारनाथ धाम के कपाट खुले, हर-हर महादेव के जयकारों से गूंजी केदारपुरी
- देहरादून के प्रतिष्ठित स्कूल में फेल हुए 11वीं के 35 छात्र, अभिभावकों ने काटा हंगामा
- 13 साल बाद सूचना आयोग की सुनवाई से खुला राज, अभी तक कागजों में ही था टाइगर रिजर्व फाउंडेशन
- उत्तराखंड 38वें राष्ट्रीय खेल : खिलाड़ियों ने किया था डोप ड्रग का इस्तेमाल!, प्रभावित हो सकती है पदक तालिका
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. डॉक्टरों ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट में केवल मामूली खरोंचें दर्ज की और मृत्यु का कारण स्पष्ट नहीं बताया. ऐसे में शव का विसरा रासायनिक जांच के लिए सुरक्षित रख लिया गया है. मृतक मुस्तकीम के परिजनों ने पुलिस से निष्पक्ष जांच की मांग की है. मृतक के परिजनों का कहना है कि मुस्तकीम की मौत सामान्य नहीं है और इसकी सच्चाई सामने आनी चाहिए.