उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में बीते कुछ दिनों से बारिश का दौर जारी था. हालांकि प्रदेशभर में आज मौसम शांत रहेगा. मौसम वैज्ञानिकों की माने तो 24 अप्रैल के बाद प्रदेश में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल जाएगा.
24 अप्रैल के बाद उत्तराखंड में फिर बदलेगा मौसम
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह की ओर से जारी किए पूर्वानुमान के अनुसार बुधवार को उत्तराखंड में मौसम शुष्क बना रहेगा. जबकि गुरुवार के बाद प्रदेश के पर्वतीय जिलों में मौसम एक बार फिर करवट बदलेगा. मौसम वैज्ञानिकों की माने तो 24 अप्रैल को चमोली, उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ जिले में बारिश होने की संभावना है. 27 अप्रैल तक प्रदेश के कई जिलों में बारिश का दौर जारी रहेगा.
27 अप्रैल तक उत्तराखंड में बारिश का अलर्ट (Rain alert in Uttarakhand)
बता दें 25 अप्रैल को रुद्रप्रयाग, चमोली, उत्तरकाशी, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में बारिश होने की आशंका है. जबकि 26 अप्रैल को चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल और चंपावत जिले में बारिश होगी. वहीं 27 अप्रैल को भी रुद्रप्रयाग, चमोली और पिथौरागढ़ जिले में बारिश होने की संभावना है.
Also Read
- लिव-इन में रह रही प्रेमिका ने प्रेमी को उतारा मौत के घाट, अक्टूबर में होनी थी शादी
- नैनीताल में खाई में गिरी बारातियों से भरी बोलेरो कार, तीन की मौत, कई घायल
- केदारनाथ यात्रा से महिलाओं को मिल रहा रोजगार, ऑनलाइन बेचा जा रहा प्रसाद
- किसानों के लिए खुशखबरी, उत्तराखंड में खेती के लिए केंद्र से जल्द मिलेगी बड़ी मदद
- सीएम धामी चारों धाम में कपाट खुलने के दिन रहे मौजूद, यात्रा को दी नई ऊर्जा
41°C पहुंच सकता है तापमान
बता दें देहरादून का अधिकतम तापमान 36°C और न्यूनतम 20°C रहने की संभावना है. जबकि हरिद्वार का अधिकतम तापमान 40°C तक पहुंच सकता है. वहीं ऊधमसिंह नगर जिले में तापमान 41.6°C तक पहुंच सकता है. वहीं नैनीताल जिले का अधिकतम तापमान 38.1°C और न्यूनतम 21.1°C रहने का अनुमान है. जबकि चमोली का अधिकतम तापमान 24.5°C और न्यूनतम 10.2°C रहने की संभावना है.
उत्तरकाशी जिले का अधिकतम तापमान 25.9°C रहने की संभावना है. जबकि बागेश्वर का अधिकतम तापमान 31.2°C और न्यूनतम 14.6°C रहेगा. वहीं पिथौरागढ़ का अधिकतम तापमान 31.9°C रहने की संभावना है. वहीं रुद्रप्रयाग का अधिकतम तापमान 18.7°C और न्यूनतम 6.7°C रहने की संभावना है. जबकि टिहरी गढ़वाल का अधिकतम तापमान 28.1°C और न्यूनतम 13.2°C रहने की संभावना है.