चारधाम यात्रा 2025: केदारनाथ-बदरीनाथ के लिए रजिस्ट्रेशन फुल, अब ऐसे कर सकते हैं पंजीकरण

चारधाम यात्रा 2025 को लेकर श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. बता दें केदारनाथ और बदरीनाथ धाम के लिए मई तक के ऑनलाइन पंजीकरण के सभी स्लॉट फुल हो चुके हैं. अब श्रद्धालुओं को 28 अप्रैल से शुरू होने वाले ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन का इंतजार करना होगा.

केदारनाथ-बदरीनाथ के लिए रजिस्ट्रेशन फुल

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, अब तक चारधाम यात्रा के लिए 20 लाख से ज्यादा पंजीकरण हो चुके हैं. इसमें केदारनाथ धाम के लिए 6.82 लाख, बदरीनाथ धाम के लिए 6.01 लाख, गंगोत्री के लिए 3.55 लाख और यमुनोत्री के लिए 3.24 लाख श्रद्धालु पंजीकरण करा चुके हैं. हालांकि गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अभी भी जारी है, ऐसे में जिन श्रद्धालुओं ने अब तक पंजीकरण नहीं कराया है, उनके पास इन दो धामों के लिए अवसर शेष है.

Read More

28 अप्रैल से शुरू होंगे ऑफलाइन पंजीकरण

28 अप्रैल से सुबह 7 बजे से ऑफलाइन पंजीकरण की सुविधा विभिन्न केंद्रों पर शुरू की जाएगी, जिससे उन लोगों को राहत मिलेगी जो किसी वजह से ऑनलाइन पंजीकरण नहीं करा सके. बता दें कि चारधाम यात्रा का शुभारंभ 30 अप्रैल से हो रहा है. इसी दिन यमुनोत्री और गंगोत्री धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोले जाएंगे, जबकि केदारनाथ के कपाट 2 मई और बदरीनाथ के कपाट 4 मई को खुलेंगे.

Source link

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *