उत्तराखंड में 24 अप्रैल से मौसम का मिजाज बदल सकता है. मौसम विभाग ने अगले चार दिनों के लिए प्रदेश के पर्वतीय जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है. साथ ही यातायात करने वाले लोगों से सावधानी बरतनी की अपील की है.
उत्तराखंड के तीन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह की ओर से जारी किए पूर्वानुमान के अनुसार आज यानी 24 अप्रैल को चमोली, उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ जिले में बारिश होने की संभावना है. जबकि 25 अप्रैल को रुद्रप्रयाग, चमोली, उत्तरकाशी, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में बारिश होने की आशंका है. वहीं 26 अप्रैल को चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल और चंपावत जिले में बारिश होगी. इसके अलावा 27 अप्रैल को भी रुद्रप्रयाग, चमोली और पिथौरागढ़ जिले में बारिश होने के आसार हैं.
आपके जिले में कैसा रहेगा तापमान ?
मौजम वैज्ञानिकों की माने तो राजधानी देहरादून का अधिकतम तापमान 37°C और न्यूनतम 21°C रहने की संभावना है. जबकि हरिद्वार जिले का अधिकतम तापमान 36°C तक पहुंच सकता है. वहीं ऊधमसिंह नगर जिले का तापमान 37°C तक पहुंचने के आसार हैं. वहीं नैनीताल जिले का अधिकतम तापमान 25°C और न्यूनतम 18°C रहने की संभावना है.
Also Read
- लिव-इन में रह रही प्रेमिका ने प्रेमी को उतारा मौत के घाट, अक्टूबर में होनी थी शादी
- नैनीताल में खाई में गिरी बारातियों से भरी बोलेरो कार, तीन की मौत, कई घायल
- केदारनाथ यात्रा से महिलाओं को मिल रहा रोजगार, ऑनलाइन बेचा जा रहा प्रसाद
- किसानों के लिए खुशखबरी, उत्तराखंड में खेती के लिए केंद्र से जल्द मिलेगी बड़ी मदद
- सीएम धामी चारों धाम में कपाट खुलने के दिन रहे मौजूद, यात्रा को दी नई ऊर्जा
वहीं पिथौरागढ़ जिले का अधिकतम तापमान 34°C और न्यूनतम 11°C रहने की संभावना है. वहीं चमोली जिले का अधिकतम तापमान 28°C और न्यूनतम 10°C रहने की संभावना है. इसके अलावा जिले में अधिकतम तापमान 27°C और न्यूनतम 12°C रहने की संभावना है. वहीं बागेश्वर का अधिकतम तापमान 33°C और न्यूनतम 11°C रहने की संभावना है.