उत्तराखंड में इन दिनों अतिक्रमण के खिलाफ धामी सरकार अभियान चलाए हुए है. बीती रात प्रशासन ने पुलिस टीम की मौजूदगी में दून अस्पताल में बनी अवैध मजार पर बुलडोजर चलाया है. बता दें प्रशासन ने ये कार्रवाई रात के अंधेरे में की है.
दून अस्पताल में बनी अवैध मजार पर चला बुलडोजर
बता दें बीती देर रात प्रशासन की टीम ने दून अस्पताल में बनी अवैध मजार को ध्वस्त कर दिया है. सीएम पोर्टल पर दर्ज हुई शिकायत के बाद अवैध मजार पर बुलडोजर चलाया है. बताया जा रहा है मजार को सरकारी जमीन पर अवैध रूप से बनाया गया था.
रात के अंधेरे में की प्रशासन ने कार्रवाई
बताया जा रहा है ध्वस्त करने के बाद अवैध मजार के मलबे से कोई अवशेष नहीं मिले. नगर निगम, लोक निर्माण विभाग, दून अस्पताल प्रशासन और जिला प्रशासन ने संयुक्त रूप से कार्रवाई को अंजाम दिया है. बता दें ये मजार सालों पुराना था.
Also Read
- उत्तराखंड में मौसम का यू-टर्न, तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार, इतने दिन का ऑरेंज अलर्ट जारी!
- केदारनाथ धाम के कपाट खुले, हर-हर महादेव के जयकारों से गूंजी केदारपुरी
- देहरादून के प्रतिष्ठित स्कूल में फेल हुए 11वीं के 35 छात्र, अभिभावकों ने काटा हंगामा
- 13 साल बाद सूचना आयोग की सुनवाई से खुला राज, अभी तक कागजों में ही था टाइगर रिजर्व फाउंडेशन
- उत्तराखंड 38वें राष्ट्रीय खेल : खिलाड़ियों ने किया था डोप ड्रग का इस्तेमाल!, प्रभावित हो सकती है पदक तालिका
सीएम हेल्पलाइन पोर्टल पर दर्ज कराई थी शिकायत
बता दें ऋषिकेश निवासी पंकज गुप्ता ने सीएम हेल्पलाइन पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई थी. इस विषय पर उन्होंने डीएम को जांच करने के लिए कहा था. शिकायत प्राप्त होने के बाद प्रशासन द्वारा उक्त अवैध संरचना के भूमि संबंधी दस्तावेजों की जांच करने के निर्देश दिए गए.
मजार के खादिम को भेजा था नोटिस
पड़ताल की गई तो मजार अवैध पाई गई. जिसके बाद मजार के खादिम को नोटिस जारी किया गया. जानकारी के अनुसार यहां बैठे खादिम अस्पताल के मरीजों के बीच जाकर मजार में जाकर इबादत करवाने का अंधविश्वास का काम करते थे. जिससे अस्पताल प्रशासन भी परेशान रहता था.
अस्पताल प्रशासन भी कर चुका था मजार को हटाने की मांग
बताया जाता है कि अवैध रूप से बने इस धार्मिक संरचना से कई लोग अपना कारोबार चला रहे हैं. बताया जा रहा है कि इससे पहले भी अस्पताल प्रशासन ने इलाज के दौरान हो रही अव्यवस्था को लेकर सरकार को पत्र लिखा था और इसे यहां से हटाने की मांग की थी. जिसके बाद प्रशासन की टीम ने देर रात अस्पताल रोड को सील कर ये कार्रवाई की है.