हरियाणा के नूंह जिले(Nuh) में आज सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। जिसने पूरे इलाके को सदमे में डाल दिया। डीएमई एक्सप्रेस-वे पर काम कर रहे मजदूरों पर तेज रफ्तार से आ रही एक पिकअप गाड़ी चढ़ गई। जिसमें सात मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई। इसमें पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मरने वालों में पांच महिलाएं शामिल हैं। सभी मजदूर नूंह के खेड़ीकला गांव के रहने वाले थे। वो वहां सड़क की सफाई व पौधों को पानी देने का काम करते थे।

Nuh एक्सप्रेसवे पर पिकअप ने मजदूरों को कुचला
हादसा सुबह करीब 10 बजे का है। मजदूर जैसे ही गाड़ी से उतरकर अपने काम पर बढ़ रहे थे। उसी वक्त गुरुग्राम की तरफ से आ रही पिकअप ने अचानक कार को टक्कर मारी और फिर मजदूरों को कुचल दिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर अफरा-तफरी मच गई। हादसे के बाद पिकअप गाड़ी भी कुछ दूरी पर एक एंगल से टकराकर पलट गई। ड्राइवर मौके से फरार हो गया।

एक ही परिवार की गई छह जिंदगियां
हादसा इतना भयावह था कि एक महिला का शरीर दो हिस्सों में बंट गया। मरने वाली छह महिलाएं एक ही गांव खेड़ीकला से थीं। अधिकतर एक ही परिवार से जुड़ी थीं। हादसे ने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया है।
Also Read
- उत्तराखंड की चारधाम यात्रा ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, आंकड़ों में दर्ज हुआ नया इतिहास, अभी और चलेगी यात्रा
- बदरीनाथ-केदारनाथ धाम पहुंचे मुकेश अंबानी, विशेष पूजा-अर्चना कर लिया बाबा का आशीर्वाद
- सीएस ने ली झुग्गी पुनर्विकास की समीक्षा बैठक, सर्वे और आवास आवंटन के दिए निर्देश
- निवेश के नाम पर करोड़ों की ठगी, भोले-भाले लोगों को आरोपी ऐसे देता था झांसा
- उत्तराखंड में FDA का सघन अभियान, इन जगहों से जब्त हुई नकली मावा-घी और पनीर की बड़ी खेपें
मृतकों की पहचान इस प्रकार हुई है
- रेशम पत्नी गुलाब सिंह (62 वर्ष)
- पिस्ता पत्नी महेंद्र (42 वर्ष)
- जयदेवी पत्नी कप्तान (58 वर्ष)
- रचना पत्नी रमेश (38 वर्ष)
- प्रेमबती पत्नी राम सिंह (65 वर्ष)
- सतनबती पत्नी राजू (30 वर्ष)
- आसु, निवासी झिमरावत (करीब 50 वर्ष)
घायलों का इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है और उनकी हालत भी नाजुक बनी हुई है।
प्रशासन ने दिए मदद के आश्वासन
पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि हादसे के तुरंत बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। वहीं फरार ड्राइवर की तलाश के लिए दो टीमें गठित कर दी गई हैं। उपायुक्त विश्राम कुमार मीना ने भी घटनास्थल का जायजा लिया और कहा कि प्रशासन पीड़ित परिवारों के साथ पूरी संवेदना से खड़ा है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि परिवारों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।





