नितेश तिवारी के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘रामायण(Ramayana) को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है। रणबीर कपूर और साईं पल्लवी जैसे सितारों को भगवान राम और माता सीता के किरदार में देखने का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
बीते कुछ समय से फिल्म की शूटिंग भी लगातार चल रही है। अब मेकर्स ने फैंस के एक्साइटमेंट को और बढ़ाते हुए एक बड़ा अपडेट दिया है। फिल्म के निर्माताओं ने घोषणा की है कि ‘रामायण’ की पहली झलक WAVES Summit 2025 में दुनिया के सामने पेश की जाएगी। इस खबर के आते ही दर्शकों में रोमांच और भी ज्यादा बढ़ गया है।
कब रिलीज होगी रामायण? Ramayana Release Date
पिछले साल फिल्म का एक पोस्टर जारी कर बताया गया था कि ‘रामायण’ दो भागों में रिलीज होगी। पहला भाग दिवाली 2026 में और दूसरा भाग दिवाली 2027 में सिनेमाघरों में आएगा। किरदारों की बात करें तो रणबीर कपूर भगवान राम, साईं पल्लवी माता सीता, रवि दुबे लक्ष्मण, यश रावण, कुणाल कपूर इंद्रदेव और सनी देओल हनुमान जी का किरदार निभा रहे हैं।
Also Read
- Ramayana का फर्स्ट लुक जल्द आएगा सामने, रणबीर कपूर और मेकर्स कर रहे कुछ बड़ा प्लान, जानें रिलीज डेट
- विदेशों में चमकी केसरी 2! Jaat को पछाड़ किया इतने करोड़ का कलेक्शन
- Ground Zero की एंट्री से बढ़ा अप्रैल का रोमांच, Emraan Hashmi की फिल्म पहले दिन कितनी करेगी कमाई?
- अब भारत में रिलीज नहीं होगी पाक एक्टर फवाद की फिल्म Abir Gulaal, हमले के बाद लिया बड़ा फैसला
- Pahalgam Attack पर शाहरुख-सलमान ने 24 घटें पर बाद तोड़ी चुप्पी, कही ये बड़ी बात
WAVES Summit 2025 कहां और कब होगा?
WAVES Summit 2025 का आयोजन मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में 1 मई से 4 मई तक किया जा रहा है। इस अंतरराष्ट्रीय समिट में एंटरटेनमेंट, कंटेंट और क्रिएशन की दुनिया से कई बड़े नाम हिस्सा लेने वाले हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री के तमाम बड़े कलाकारों के साथ-साथ प्रधानमंत्री भी इसमें मौजूद रहेंगे। इस आयोजन को सूचना और प्रसारण मंत्रालय का सहयोग प्राप्त है।
ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि WAVES Summit के मंच से ‘रामायण’ की भव्य झलक देखकर दर्शकों का फिल्म के प्रति उत्साह और भी दोगुना हो जाएगा।