Chardham yatra : गंगोत्री और यमुनोत्री धाम की यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए इस साल सुविधाओं को और बेहतर बनाया गया है. पार्किंग से लेकर साफ-सफाई तक, हर पहलू पर विशेष ध्यान दिया गया है ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो और वे पूरी श्रद्धा के साथ अपनी यात्रा पूरी कर सकें.
पार्किंग से सफाई तक किए खास इंतजाम
चारधाम यात्रा 2025 के सुरक्षित और सफल संचालन को लेकर जिला प्रशासन ने व्यापक तैयारियां की हैं. उत्तरकाशी के जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने बताया कि इस बार यात्रा मार्ग पर शौचालय, पार्किंग और यातायात प्रबंधन को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है. यमुनोत्री हाईवे पर खरसाली, जानकी चट्टी, बड़कोट और नौगांव जैसे प्रमुख स्थानों पर पार्किंग सुविधाओं को मजबूत किया गया है.
डीएम ने बताया कि इससे यात्रियों के वाहनों को सुरक्षित और सुगम तरीके से पार्क करने की सुविधा मिलेगी और यातायात व्यवस्था भी सुचारू बनी रहेगी. वहीं गंगोत्री हाईवे पर हीना में सर्फेस पार्किंग, उत्तरकाशी मुख्यालय और गंगोत्री में मल्टी स्टोरी पार्किंग तैयार की गई है. साथ ही रामलीला मैदान, जोशियाड़ा और बंदरकोट जैसे क्षेत्रों में भी सर्फेस पार्किंग स्थलों का विस्तार किया गया है, जिससे यातायात दबाव को कम किया जा सके.
Also Read
- उत्तराखंड की चारधाम यात्रा ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, आंकड़ों में दर्ज हुआ नया इतिहास, अभी और चलेगी यात्रा
- बदरीनाथ-केदारनाथ धाम पहुंचे मुकेश अंबानी, विशेष पूजा-अर्चना कर लिया बाबा का आशीर्वाद
- सीएस ने ली झुग्गी पुनर्विकास की समीक्षा बैठक, सर्वे और आवास आवंटन के दिए निर्देश
- निवेश के नाम पर करोड़ों की ठगी, भोले-भाले लोगों को आरोपी ऐसे देता था झांसा
- उत्तराखंड में FDA का सघन अभियान, इन जगहों से जब्त हुई नकली मावा-घी और पनीर की बड़ी खेपें
यात्रा मार्गों पर दुरुस्त की मूलभूत सुविधाएं
उत्तरकाशी ने जानकारी देते हुए बताया कि यात्रा मार्गों पर बिजली, पानी और शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाएं पूरी तरह दुरुस्त की गई हैं. खास तौर पर जानकी चट्टी में आधुनिक तकनीक से युक्त शौचालय का निर्माण किया गया है, जिससे न सिर्फ स्वच्छता बनी रहेगी, बल्कि यात्रियों को सुविधा भी मिलेगी. इस बार चारधाम यात्रा में आठ स्थानों पर स्मार्ट टॉयलेट कॉम्प्लेक्स संचालित किए जा रहे हैं.





