मां गंगा की उत्सव डोली शीतकालीन प्रवास मुखीमठ से गंगोत्री धाम के लिए हुई रवाना हो गई है. बता दें कल अक्षय तृतीय के शुभ मुहूर्त पर गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खोले जाएंगे. जिसके बाद उत्तराखंड में चारधाम यात्रा का आगाज हो जाएगा.
‘हर-हर गंगे’ के जयकारों के बीच रवाना हुई मां गंगा की डोली
मां गंगा की उत्सव डोली आज पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच मुखवा (मुखीमठ) से गंगोत्री धाम के लिए रवाना हो गई है. हजारों श्रद्धालु ढोल नगाड़ों और सेना के बैंड की धुन पर “हर हर गंगे, जय मां गंगे” का जयघोष कर रहे हैं. बता दें मां गंगा आज रात्रि विश्राम भैरवघाटी स्थित भैरव मंदिर में करेंगी.
30 अप्रैल से होगा चारधाम यात्रा का आगाज
30 अप्रैल यानी कल सुबह मां गंगा की उत्सव डोली भैरव मंदिर से गंगोत्री धाम के लिए रवाना होगी. कल अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर गंगोत्री धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए ठीक 10:30 बजे खोल दिए जाएंगे. जबकि यमुनोत्री धाम के कपाट 11:55 बजे खोल दिए जाएंगे.
Also Read
- उत्तराखंड में मौसम का यू-टर्न, तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार, इतने दिन का ऑरेंज अलर्ट जारी!
- केदारनाथ धाम के कपाट खुले, हर-हर महादेव के जयकारों से गूंजी केदारपुरी
- देहरादून के प्रतिष्ठित स्कूल में फेल हुए 11वीं के 35 छात्र, अभिभावकों ने काटा हंगामा
- 13 साल बाद सूचना आयोग की सुनवाई से खुला राज, अभी तक कागजों में ही था टाइगर रिजर्व फाउंडेशन
- उत्तराखंड 38वें राष्ट्रीय खेल : खिलाड़ियों ने किया था डोप ड्रग का इस्तेमाल!, प्रभावित हो सकती है पदक तालिका
श्रद्धालुओं के लिए 2 मई को खोले जाएंगे केदारनाथ धाम के कपाट
वहीं केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई को सुबह 7 बजे श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे. बता दें बाबा केदार की पंचमुखी चल-विग्रह डोली ने विश्वनाथ मन्दिर गुप्तकाशी से आज के दूसरे पड़ाव फाटा के लिए प्रस्थान कर लिया है. इस दौरान विश्वनाथ मंदिर परिसर गुप्तकाशी में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा. बाबा की डोली आज डोली फाटा पहुंचेगी और वहीं रात्रि विश्राम होगा.
4 मई को खुलेंगे बद्रीनाथ धाम के कपाट (badrinath dham kapat opening date)
कल 30 अप्रैल को फाटा से आगे बढ़कर डोली बाबा की डोली गौरामाई मंदिर, गौरीकुंड पहुंचेगी और वहीं विश्राम करेगी. 1 मई को डोली गौरीकुंड से प्रस्थान कर केदारनाथ धाम में स्थित मंदिर भंडार पहुंचेगी. 2 मई को सुबह 7 बजे वैदिक मंत्रोच्चार और विधि विधान के साथ बाबा केदारनाथ मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोले जाएंगे. वहीं बद्रीनाथ धाम के कपाट 4 मई को श्रद्धालुओं के लिए खोले जाएंगे.