देश के कई राज्यों में इन दिनों भीषण गर्मी ने तेवर दिखाना शुरू कर दिए हैं. उत्तराखंड में भी चटखती गर्मी से लोग परेशान हैं. ऐसे में उधमसिंह नगर जिले के डीएम ने बच्चों की स्कूल टाइमिंग में बदलाव किया है. इस संबंध में डीएम ने आदेश भी जारी कर दिए हैं. आदेश में साफ किया है कि स्कूल दोपहर 11:30 बजे तक ही संचालित किए जाएंगे.
उधमसिंह नगर जिले में बदला बच्चों का स्कूल टाइमिंग
बता दें मौसम विभाग ने तापमान में अत्यधिक वृद्धि का अलर्ट जारी किया है. जिसके चलते उधमसिंह नगर के डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने जिले के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में सुबह 7 बजे से 11:30 बजे तक ही स्कूल संचालित करने के आदेश जारी किए हैं. यह आदेश आंगनबाड़ी केंद्रों पर भी लागू होगा.
नियमों का उल्लंघन करने वाले स्कूलों पर होगा एक्शन
उधमसिंह नगर के डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने साफ किया है कि जो स्कूल आदेश का पालन नहीं करता है उसे आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51(ख) के तहत नियम उल्लंघन माना जाएगा. साथ ही उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
Also Read
- उत्तराखंड की चारधाम यात्रा ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, आंकड़ों में दर्ज हुआ नया इतिहास, अभी और चलेगी यात्रा
- बदरीनाथ-केदारनाथ धाम पहुंचे मुकेश अंबानी, विशेष पूजा-अर्चना कर लिया बाबा का आशीर्वाद
- सीएस ने ली झुग्गी पुनर्विकास की समीक्षा बैठक, सर्वे और आवास आवंटन के दिए निर्देश
- निवेश के नाम पर करोड़ों की ठगी, भोले-भाले लोगों को आरोपी ऐसे देता था झांसा
- उत्तराखंड में FDA का सघन अभियान, इन जगहों से जब्त हुई नकली मावा-घी और पनीर की बड़ी खेपें

हीट वेव की चेतावनी के बाद लिया फैसला
बता दें उधम सिंह नगर जिले में इन दिनों तेज गर्मी और तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. मौसम विभाग ने भी हीट वेव की चेतावनी (heat wave warning) दी है. ज्यादा गर्मी से बच्चों को चक्कर आना, उल्टी-दस्त, डिहाइड्रेशन जैसी बीमारियां हो सकती हैं. बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए डीएम ने स्कूलों के समय में बदलाव किया है.





