मोदी कैबिनेट ने जाति जनगणना को मंजूरी दे दी है. 30 अप्रैल को हुई सीसीपीए (CCPA) की बैठक में मोदी सरकार ने ये फैसला लिया है. मोदी सरकार के इस फैसले को उत्तराखंड की धामी सरकार ने ऐतिहासिक बताया है.
मोदी कैबिनेट ने दी जाति जनगणना को मंजूरी
बता दें स्वतंत्रता के बाद जनगणना में जाति पूछना बंद कर दिया गया था. विपक्ष पिछले कुछ सालों से जाति जनगणना की मांग उठा रहा था. जिसके बाद केंद्र सरकार ने जनगणना में जाति पूछने का फैसला किया है. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी देते हुए बताया कि कांग्रेस की सरकारों ने जाति जनगणना का विरोध किया है. कांग्रेस ने प्रस्ताव के बावजूद सिर्फ सर्वे कराया. कांग्रेस ने अपने लाभ के लिए इसका उपयोग किया है. कई राज्यों ने जातिगत जनगणना की है, जिससे भ्रांति फैली है. जाति की गणना मूल जनगणना में शामिल होनी चाहिए.
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि सामाजिक ताने-बाने को ध्यान में रखकर संविधान में स्पष्ट व्यवस्था के मद्देनजर ये फैसला लिया गया है. साल 2010 में डॉ. मनमोहन सिंह ने कहा था कि जाति जनगणना के मामले पर मंत्रिमंडल में विचार किया जाना चाहिए. इस अहम मुद्दे पर विचार करने के लिए मंत्रियों का एक समूह बनाया गया था. अधिकांश राजनीतिक दलों ने जाति जनगणना की सिफारिश की थी. इसके बावजूद सरकार ने जाति जनगणना के बजाये एक सर्वे कराना ही ठीक समझा जिसे SECC के नाम से जाना जाता है.
Also Read
- सजने लगा बाबा केदार का धाम, दो मई को खुलेंगे केदारनाथ धाम के कपाट, तस्वीरें देखें
- रेलवे लाइन पर रील बना रहा था किशोर, करंट लगने से हुई मौत, मचा हड़कंप
- सेना में नौकरी का झांसा देकर लाखों की ठगी, बर्खास्त फौजी दिल्ली से अरेस्ट
- हाय गर्मी : उत्तराखंड के इस जिले में बदला बच्चों का स्कूल टाइमिंग, साढ़े चार घंटे की हुई पढ़ाई
- गंगोत्री धाम के दर्शन के बाद यमुनोत्री धाम पहुंचे सीएम धामी, पीएम मोदी के नाम से की पहली पूजा
जाति जनगणना को मंजूरी मिलने के बाद क्या बदलेगा ? (What will change after the caste census is approved?)
- नीतियों और योजनाओं का सटीक निर्धारण
- आरक्षण नीति में संभावित परिवर्तन
- राजनीतिक परिदृश्य में बदलाव
- सामाजिक समरसता और पहचान
- विकास योजनाओं का क्षेत्रीय संतुलन
सीएम धामी ने बताया मोदी कैबिनेट के फैसले को ऐतिहासिक
सीएम धामी ने मोदी कैबिनेट के इस फैसले को ऐतिहासिक बताया है. सीएम धामी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा कि ‘पीएम मोदी के दूरदर्शी और समावेशी नेतृत्व में केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा जनगणना के साथ-साथ जातीय जनगणना के निर्णय को स्वीकृति देना एक ऐतिहासिक और दूरगामी सोच है. यह निर्णय न केवल सामाजिक न्याय की भावना को बल देगा बल्कि देश की विविधतापूर्ण संरचना को समझने और सभी वर्गों के संतुलित विकास के लिए ठोस नीति निर्माण में भी सहायक सिद्ध होगा. सीएम ने कहा पीएम मोदी की यह पहल ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ की भावना को और अधिक मजबूती प्रदान करती है’.