Raid 2 Box Office Collection Day 1: अजय देवगन(Ajay Devgn) की फिल्म रेड 2(Raid 2 ) फाइनली आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म को सोशल मीडिया और क्रिटिक्स से काफी अच्छे रिव्यू मिल रहे है। इस फिल्म में भी अभिनेता आईआरएस अधिकारी अमय पटनायक का रोल अदा करते नजर आएंगे। तो वहीं इस फिल्म में रितेश देशमुख विलेन के भूमिका निभा रहे हैं। इसी बीच अब फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन(Raid 2 Collection Day 1) सामने आ गया है।
पहले दिन इतने करोड़ कमाए Raid 2 Collection Day 1
ट्रेड एक्सपर्ट सुमित कडेल के मुताबिक फिल्म रेड 2 पहले दिन 10 से 12 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है। आज यानी 1 मई को मजदूर दिवस के मौके पर छुट्टी है। ऐसे में कहा जा रहा है कि फिल्म 15-18 करोड़ के बीच कमाई कर सकती है।
फिलहाल जो शुरुआती आकंड़े सामने आ रहे है उसके मुताबिक फिल्म ने छह बजे तक Raid 2 Day 1 Collection 13.17 करोड़ की कमाई कर ली हैं। दर्शकों को फिल्म काफी पसंद आ रही है।
Also Read
- हुमा कुरैशी की ‘महारानी 4’ की रिलीज डेट कंफर्म, सीरीज का धांसू ट्रेलर भी हुआ जारी
- फेमस पंजाबी गायक राजवीर जवंदा ने तोड़ा दम!, 11 दिन पहले हुए थे हादसे का शिकार
- कभी दिनभर के कमाते थे ₹3, उधार मांग कर किया गुजारा, तारक मेहता के Nattu Kaka की कहानी रुला देगी
- दीपिका पादुकोण के नखरों से थे परेशान!, मेकर्स ने कल्कि 2 से एक्ट्रेस को दिखाया बाहर का रास्ता
- बिग बॉस 19 में इस बार होगा बड़ा ट्विस्ट!, कौन-कौन घर में लेगा एंट्री? जानें
रेड 2 को मिल रहे जबरदस्त रिव्यू
रेड 2 लोगों को काफी पसंद आ रही है। एक्स पर एक यूजर ने लिखा, ”एक्शन ड्रामा मस्ट वॉच है… पिछले भाग से बहुत अलग, रोमांचकारी, #AjayDevgn ने एक बढ़िया भूमिका निभाई है, #RiteshDeshmukh का अभिनय टॉप केटगरी का है. कुल मिलाकर अच्छी फिल्म है।” तो वहीं दूसरे यूजर ने कहा, ”होश उड़ाने वाली फिल्म… जबरदस्त ट्विस्ट और टर्न आपको अंत कर स्क्रीन से बांधे रखेगी. ये छापेमारी कमाल करने वाली है।”






