बदरीनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए रविवार सुबह छह बजे खुल गए हैं. सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बदरीनाथ धाम पहुंचकर बद्री विशाल के दर्शन किए. साथ ही प्रधानमंत्री मोदी के नाम से पहली पूजा की.
बदरीनाथ धाम के कपाट खुले
श्रद्धालुओं के लिए आज सुबह छह बजे बदरीनाथ धाम के कपाट खुल गए हैं. इस मौके पर 10 हजार श्रद्धालु धाम परिसर में मौजूद थे. कपाट खुलते ही श्रद्धालुओं ने जय बद्री विशाल के जयकारे लगाए. बता दें धाम में मौजूद श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की गई.
सीएम धामी ने पीएम मोदी के नाम से की पहली पूजा
बदरीनाथ धाम कपाटोद्घाटन के दौरान सीएम भी मंदिर में मौजूद थे. सीएम ने मंदिर में पहली पूजा पीएम मोदी के नाम से की. साथ ही प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की. सीएम ने कहा हिमालय की गोद में बसे इस दिव्य धाम में पहुंचकर आध्यात्मिक ऊर्जा और आस्था की उस अलौकिक अनुभूति का एहसास हुआ, जो अनंत काल से करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र रही है.
Also Read
- चारधाम यात्रा के लिए जाने वाली बसों को सीएम ने दिखाई हरी झंडी, श्रद्धालुओं से की ये अपील
- सीएम के बाद राज्यपाल से मुलाकात करने पहुंचे नेपाल के सुदूरपश्चिम के मुखिया, जानिए क्या रहा खास
- केदारनाथ में नहीं होगी नेटवर्क की टेंशन, फ्री Wifi का लाभ उठाएंगे श्रद्धालु, पढ़ लें कैसे करें कनेक्ट
- LUCC चिटफंड घोटाले से फूटा पीड़ित निवेशकों का गुस्सा, चारधाम यात्रा बाधित करने की दी चेतावनी – Khabar Uttarakhand
- केदारनाथ धाम के रक्षक बाबा भकुंट भैरवनाथ के कपाट खुले, बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालु