उत्तराखंड में चारों धाम के कपाट खुल गए हैं. ऐसे में यात्रा व्यवस्था को दुरुस्त बनाने के लिए पुलिस जद्दोजहद में लगी हुई है. बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने के चंद घंटो बाद ही चमोली पुलिस ने नो पार्किंग में खड़े 81 वाहनों पर चालानी कार्रवाई की.
ट्रैफिक नियम तोड़े तो सीधे कटेगा चालान
बता दें रविवार को बद्रीनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोले गए. जिसके बाद से ही तीर्थयात्रियों का भारी संख्या में आवागमन शुरू हो गया है. धाम में बढ़ती भीड़ के मद्देनजर सुगम यातायात व्यवस्था बनाए रखना पुलिस के एक बड़ी चुनौती बन गया है. यातायात उप निरीक्षक दिगंबर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने धाम क्षेत्र का सघन दौरा किया. इस दौरान, उन्होंने ऐसे वाहनों को चिह्नित किया जो ‘नो पार्किंग’ क्षेत्रों में अव्यवस्थित तरीके से खड़े होकर मुख्य मार्गों और गलियों में यातायात को बाधित कर रहे थे.
81 वाहनों के काटे चालान
पुलिस टीम ने ‘नो पार्किंग’ नियम का उल्लंघन करने पर 81 वाहनों के खिलाफ ई-चालान के जरिए कार्रवाई की. पुलिस के अनुसार अव्यवस्थित पार्किंग के कारण न केवल अन्य वाहनों की आवाजाही प्रभावित हो रही थी, बल्कि पैदल चलने वाले श्रद्धालुओं को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. यह कार्रवाई धाम में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने तथा सभी तीर्थयात्रियों एवं स्थानीय लोगों के लिए सुरक्षित एवं परेशानी मुक्त आवागमन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है.
Also Read
- देहरादून में जमकर हुई बारिश, सटीक साबित हुई मौसम विभाग की भविष्यवाणी
- भयानक हादसा : तेज रफ्तार बस ने कार को मारी टक्कर, एक की मौत, तीन की हालत गंभीर, देखें CCTV
- अब बिना फायर सेफ्टी और प्रदूषण प्रमाणपत्र के नहीं चलेंगे अल्ट्रासाउंड सेंटर, DM ने दिए निर्देश
- माता वाला बाग को लेकर सड़कों पर उतरे लोग, देवेंद्र दास के खिलाफ निकाला विरोध मार्च
- केदारनाथ धाम में उमड़ा आस्था का सैलाब, 55 हजार से ज्यादा भक्तों ने किए दर्शन