किसानों के लिए खुशखबरी, उत्तराखंड में खेती के लिए केंद्र से जल्द मिलेगी बड़ी मदद

केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान उत्तराखंड दौरे पर हैं. सोमवार को केंद्रीय मंत्री ने सीएम धामी के साथ मुख्यमंत्री आवास पर उच्च स्तरीय बैठक की. बैठक में उत्तराखंड की कृषि और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने पर चर्चा हुई.

उत्तराखंड में खेती के लिए केंद्र से जल्द मिलेगी बड़ी मदद

बैठक में किसानों तक वैज्ञानिक जानकारी पहुंचाने के लिए देशभर में 2 हजार वैज्ञानिकों की टीम भेजे जाने की योजना को साझा किया गया. साथ ही राज्य सरकार की मांगों पर केंद्रीय मंत्री ने कीवी मिशन, ड्रैगन फ्रूट मिशन, मशरूम, शहद व एक्सोटिक सब्जियों के लिए एक्सीलेंस सेंटर खोलने का भरोसा दिलाया.

Read More

झंगोरा को मिल सकता है MSP

सीएम ने राज्य के किसानों के लिए झंगोरा पर न्यूनतम समर्थन मूल्य तय करने, मनरेगा मजदूरी बढ़ाने, पीएम आवास योजना में अनुदान राशि बढ़ाने और PMGSY चरण-4 की 600 किलोमीटर सड़कों को स्वीकृति देने की भी मांग रखी. केन्द्रीय मंत्री ने हिमालयी राज्यों की परिस्थितियों को देखते हुए सकारात्मक कार्यवाही का आश्वासन दिया.

‘हाउस ऑफ हिमालयाज’ को मिलेगा अंतरराष्ट्रीय मंच

बैठक में फैसला लिया कि “हाउस ऑफ हिमालयाज” को वैश्विक पहचान दिलाने, महिला स्वयं सहायता समूहों को सशक्त करने और ग्रामीण स्तर पर सप्लाई चेन विकसित करने की दिशा में भी जल्द केंद्र व राज्य मिलकर काम करेंगे.

Source link

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *