नैनीताल जिला विकास प्राधिकरण एक बार फिर भ्रष्टाचार के आरोपों के घेरे में आ गया है. लेकिन इस बार आवाज विपक्ष से नहीं बल्कि सत्ताधारी दल के भीतर से उठी है. बता दें भाजपा के हल्द्वानी मेयर गजराज सिंह बिष्ट ने खुद नैनीताल सांसद अजय भट्ट की मौजूदगी में प्राधिकरण पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
हल्द्वानी मेयर ने प्राधिकरण पर लगाए गंभीर आरोप
हल्द्वानी के सर्किट हाउस में आयोजित बैठक के दौरान मेयर गजराज बिष्ट ने प्राधिकरण के अधिकारियों पर छोटे-छोटे नक्शे पास करने के लिए दो-दो लाख रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप लगाया. मेयर ने कहा कि आम आदमी, खासकर गरीब तबके के लोग जब अपने मकान के नक्शे पास करवाने जाते हैं तो अधिकारी जानबूझकर अड़चनें डालते हैं.
नक्शा पास करने के लिए मांगी जाती है रिश्वत : मेयर
मेयर का कहना था कि अगर कोई व्यक्ति बिना नक्शा पास करवाए मकान बना लेता है, तो प्राधिकरण के लोग मकान सील कर देते हैं, लेकिन रिश्वत देने वालों को बिना रोक-टोक राहत मिल जाती है. गजराज सिंह बिष्ट ने बताया कि हल्द्वानी की जनता प्राधिकरण की कार्यप्रणाली से बेहद परेशान है और आए दिन उनके पास लोग अपनी शिकायतें लेकर पहुंच रहे हैं.
Also Read
- उत्तराखंड की चारधाम यात्रा ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, आंकड़ों में दर्ज हुआ नया इतिहास, अभी और चलेगी यात्रा
- बदरीनाथ-केदारनाथ धाम पहुंचे मुकेश अंबानी, विशेष पूजा-अर्चना कर लिया बाबा का आशीर्वाद
- सीएस ने ली झुग्गी पुनर्विकास की समीक्षा बैठक, सर्वे और आवास आवंटन के दिए निर्देश
- निवेश के नाम पर करोड़ों की ठगी, भोले-भाले लोगों को आरोपी ऐसे देता था झांसा
- उत्तराखंड में FDA का सघन अभियान, इन जगहों से जब्त हुई नकली मावा-घी और पनीर की बड़ी खेपें
सांसद भट्ट ने दिया उचित आश्वासन
मेयर ने आरोप लगाया कि कुछ लोगों के मकान बिना सुनवाई के सील कर दिए गए, जिनकी आज तक कोई सुध नहीं ली गई. बैठक में मौजूद सांसद अजय भट्ट ने मेयर गजराज की बातों को गंभीरता से लेते हुए कहा कि मेयर द्वारा लगाए गए आरोप बेहद गंभीर हैं. हम जल्द ही प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ बैठक कर इसका समाधान निकालेंगे.





