उत्तरकाशी के गंगनानी के पास गुरुवार सुबह श्रद्धालुओं को लेकर गंगोत्री धाम जा रहा हेलीकॉप्टर क्रैश (Uttarkashi helicopter crash) हो गया. मृतकों की संख्या बढ़कर छह हो गई है. जबकि एक श्रद्धालु जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है.
उत्तरकाशी में हेलीकॉप्टर क्रैश Uttarkashi helicopter crash
हादसा गुरुवार सुबह 8 बजकर 50 मिनट का बताया जा रहा है. गंगनानी क्षेत्र में एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया. हादसे की सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची. बताया जा रहा है हेलीकॉप्टर में 7 लोग सवार थे. जिनमें 1 पायलट और 6 यात्री शामिल हैं.
Gangotri dham जा रहे चार श्रद्धालुओं की मौत
बताया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर एयरोट्रांस सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड का था. यह हेलीकॉप्टर देहरादून के सहस्त्रधारा हेलीपैड से खरसाली हेलीपैड के लिए उड़ान भर रहा था और हेलीकॉप्टर के पायलट कैप्टन रॉबिन सिंह थे. हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर छह हो गई है. जबकि एक श्रद्धालु की हालत नाजुक बनी हुई है.
Also Read
- पाकिस्तानी सेना की LoC पर लगातार गोलीबारी, भारतीय जवान शहीद
- उत्तराखंड के आठ जिलों में बारिश का अलर्ट, चारधाम यात्रा पर आने से पहले पढ़ लें IMD का पूर्वानुमान
- अमित शाह से बैठक के बाद बदरीनाथ धाम में और कड़ी की सुरक्षा, देखें तस्वीरें
- आपदा के लिए तैयार हो रहा उत्तराखंड : आपात योजनाओं को लेकर CS ने दिए दिशा निर्देश
- खेल विश्वविद्यालय एक्ट को राज्यपाल ने दी मंजूरी, उत्तराखंड को मिली पहली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी