मोस्ट वॉन्टेड आतंकी अब्दुल रउफ अजहर मारा गया, कंधार हाईजैक का था मास्टर माइंड

ऑपरेशन सिंदूर के बाद एक बड़ी खबर सामने आई है। कंधार हाईजैक का मास्टरमाइंड और भारत का मोस्ट वॉन्टेड आतंकी अब्दुल रउफ अजहर(Terrorist Abdul Rauf Azhar) मारा गया है। बता दें कि ये वहीं आंतकी है जो कंधार हाईजैक का मास्टर माइंड था। इस आंतकी को ऑपरेशन सिंदूर के तहत निशाना बनाया गया।

ऑपरेशन सिंदूर में Terrorist Abdul Rauf Azhar मारा गया

Terrorist Abdul Rauf Azhar वो नाम है। जिसे भारत ने दो दशक से ज्यादा वक्त से खोजा था। जैश-ए-मोहम्मद का टॉप कमांडर जो पाकिस्तान की सरपरस्ती में पीओके के आतंकी कैंपों में छिपा बैठा था। साथ ही भारत के खिलाफ ज़हर उगलने से कभी बाज नहीं आता था। लेकिन अब उसकी कहानी वहीं खत्म हो गई। जहां से उसने भारत में दहशत फैलाने की शुरुआत की थी।

Read More

खबरों की माने तो भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत उसे निशाना बनाया। हालांकि अभी तक ये साफ नहीं हुआ है कि उसे किस आतंकी कैंप में मारा गया। लेकिन सेना से जुड़े सूत्रों का कहना है कि इस मिशन में टारगेटेड एक्शन लिया गया और अंजाम बिल्कुल सटीक रहा।

इस खबर की पुष्टि होते ही सोशल मीडिया पर भी प्रतिक्रियाओं का सिलसिला शुरू हो गया है। लोग भारतीय सेना को सलाम कर रहे हैं।

Source link

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *