रुड़की में पुरानी कचहरी के बाहर बुधवार को उस समय हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला जब एक महिला ने बीच सड़क पर अपनी ही बेटी और उसके प्रेमी की धुनाई कर दी. अचानक हुए इस घटनाक्रम से वहां मौजूद लोग हैरान रह गए और देखते ही देखते भारी भीड़ जमा हो गई. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और तीनों को हिरासत में लेकर कोतवाली ले आई.
ये है पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार, युवती मूल रूप से रुड़की की रहने वाली है. युवती की शादी करीब चार साल पहले देवबंद निवासी युवक से हुई थी. जो इन दिनों विदेश में नौकरी कर रहा है. पति के विदेश जाने के बाद युवती का एक अन्य युवक से प्रेम प्रसंग चलने लगा. बताया जा रहा है कि दोनों प्रेमी बुधवार को रुड़की की पुरानी कचहरी में एक साथ घूमते नजर आए. युवती की मां का दोनों को एक साथ देख पारा चढ़ गया.
महिला ने बीच सड़क में की अपनी बेटी और उसके प्रेमी की पिटाई
महिला ने अपनी बेटी और युवक की बीच सड़क में ही धुनाई कर दी. महिला ने न केवल अपनी बेटी को बल्कि उसके प्रेमी को भी जमकर पीटा. इस दौरान मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. हंगामे की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया. पुलिस ने महिला और प्रेमी जोड़े को हिरासत में लेकर अपने साथ कोतवाली ले आई. खबर लिखे जाने तक तीनों लोग कोतवाली में ही मौजूद थे.
Also Read
- हाई अलर्ट पर सुरक्षा एजेंसियां, रूड़की स्टेशन स्टेशन पर संदिग्धों से की जा रही पूछताछ
- आर्मी एरिया में घुसा संदिग्ध, ड्यूटी में तैनात जवानों ने किया पुलिस के हवाले, पूछताछ जारी
- भगवानपुर में बनेगा कामकाजी महिलाओं के लिए छात्रावास, रेखा आर्य ने किया भूमि पूजन
- नगर निगम की जमीन में घोटाला, बड़े अधिकारियों को किया सस्पेंड, हरिद्वार पहुंचे जांच अधिकारी
- अनंत अंबानी पत्नी राधिका के साथ पहुंचे हर की पौड़ी, मां गंगा की पूजा-अर्चना की