ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान बुरी तरह बौखलाया हुआ है। इसी बौखलाहट में उसने 7 मई की रात एक और नापाक हरकत कर डाली। श्रीनगर से लेकर भटिंडा और लुधियाना से लेकर भुज तक, पाकिस्तान ने ड्रोन और मिसाइलों के ज़रिए भारत के कई सैन्य ठिकानों को टारगेट करने की कोशिश की। अवंतीपुरा, पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, चंडीगढ़ जालंधर, नल, फलौदी, उत्तरलाई और आदमपुर यानी पूरे उत्तर और पश्चिम भारत को घेरकर हमला करने की कोशिश की गई।
पाकिस्तान की हमले की कोशिश को भारत ने किया नाकाम
भारतीय सेना की एयर डिफेंस यूनिट और यूएएस ग्रिड ने कमाल की मुस्तैदी दिखाई। ज़्यादातर मिसाइलें रास्ते में ही पकड़ ली गईं। मलबा कई जगहों से इकट्ठा कर लिया गया है। ये साफ दिखाता है कि हमला पाकिस्तान से ही हुआ था।
भारत ने दिया मुंह तोड़ जवाब
सुबह होते ही भारतीय सशस्त्र बल हरकत में आ गए। जवाब सीधा और सटीक था पाकिस्तान के अंदर घुसकर उसके एयर डिफेंस सिस्टम को तबाह किया गया। सूत्रों के मुताबिक लाहौर का एक बड़ा रडार सिस्टम पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया है। और भी कई ठिकानों को टारगेट किया गया है।
Also Read
- हाई अलर्ट पर सुरक्षा एजेंसियां, रूड़की स्टेशन स्टेशन पर संदिग्धों से की जा रही पूछताछ
- देहरादून में मिनी स्टेडियम का लोकार्पण, मंत्री बोली प्रदेश में बढ़ रही खेलों की प्रति जागरूकता
- मोस्ट वॉन्टेड आतंकी अब्दुल रउफ अजहर मारा गया, कंधार हाईजैक का था मास्टर माइंड
- पाकिस्तानी सेना की LoC पर लगातार गोलीबारी, भारतीय जवान शहीद
- उत्तराखंड के आठ जिलों में बारिश का अलर्ट, चारधाम यात्रा पर आने से पहले पढ़ लें IMD का पूर्वानुमान
भारत ने पहले ही कह दिया था हम जंग नहीं चाहते। लेकिन अगर हमला होगा। चाहे वो हमारे जवानों पर हो या आम नागरिकों पर तो जवाब ज़रूर मिलेगा।
इसी बीच LOC भी सुलग रहा है
पाकिस्तान की तरफ से कुपवाड़ा, पुंछ, राजौरी जैसे सीमावर्ती इलाकों में जबरदस्त फायरिंग हुई। मोर्टार, हैवी गन, आर्टिलरी सब झोंक दिया गया। इस हमले में अब तक 16 निर्दोष भारतीय नागरिकों की जान जा चुकी है। इनमें तीन महिलाएं और पांच मासूम बच्चे भी शामिल हैं।