भारत-पाकिस्तान वॉर के बीच पेट्रोल-डीजल और गैस की कमी! इंडियन ऑयल ने बयान किया जारी

भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ रहे तनाव के बीच देशभर में भी तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है। ऐसे में सोशल मीडिया पर पेट्रोल पंपों के के बाहर लाइनों और ईंधन की कटौती को लेकर अफवाहें तेज हो गई। जहां इंटरनेट पर लोग दोनों देशों के बीच चल रही वॉर के बीच पेट्रोल-डीजल और गैस की कमी की बात कर रहे है। इसी बीच देश की सबसे बड़ी ऑयल मार्केटिंग कंपनी इंडियन ऑयल ने इसपर बयान जारी किया है।

भारत-पाकिस्तान वॉर के बीच पेट्रोल-डीजल और गैस की कमी!

सोशल मीडिया पर ये अफवाह चल रही है कि भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव की वजह से ईंधन की कटौती हो रही है। ऐसे में इंडियन ऑयल ने बयान जारी कर लोगों को ये भरोसा दिलाया है कि ईंधन की आपूर्ति पूरी तरह सामान्य है। साथ ही सलाह दी है कि लोग इस समय घबराए नहीं।

Read More

Indian Oil ने बयान किया जारी

कंपनी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर बयान जारी कर ये साफ कर दिया है कि देशभर में पेट्रोल, डीजल और एलपीजी का भरपूर भंडार है। उन्होंने लिखा, “इंडियनऑयल के पास पूरे देश में ईंधन का पर्याप्त स्टॉक है और हमारी आपूर्ति लाइनें सुचारू रूप से चल रही हैं।

घबराकर खरीदारी करने की कोई ज़रूरत नहीं है। हमारे सभी आउटलेट पर ईंधन और एलपीजी आसानी से उपलब्ध है। शांत रहकर और अनावश्यक भीड़ से बचकर हमें आपकी बेहतर सेवा करने में मदद करें। इससे हमारी आपूर्ति लाइनें निर्बाध रूप से चलती रहेंगी और सभी के लिए निर्बाध ईंधन पहुँच सुनिश्चित होगी।”

अफवाहों पर लगा ब्रेक

इस बायन के बाद सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहों पर ब्रेक लगा। बता दें कि सोशल मीडिया पर कई वायरल पोस्ट और वीडियोज में ये दिखाया जा रहा था कि लोग पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल के लिए लाइन में लग रहे हैं। इन अफवाहों से कई जगहों पर अस्थायी रूप से अव्यवस्था देखी गई।

Source link

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *