बॉलीवुड को मिला नया देशभक्ति प्लॉट!, ऑपरेशन सिंदूर पर फिल्म बनाने की होड़ में फिल्मकार, 15 से ज्यादा रजिस्ट्रेशन

ऑपरेशन सिंदूर 2.0 चल रहा है। 7 मई की रात हुए भारतीय सशस्त्र बलों के साहसिक ऑपरेशन ने सिर्फ दुश्मन के मंसूबों को ध्वस्त नहीं किया। बल्कि पूरे देश का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया। आतंक के खिलाफ भारत के इस करारे जवाब ने सीमा पार बने कई आतंकी ठिकानों को मिट्टी में मिला दिया। खास बात ये रही कि सेना ने इस ऑपरेशन के दौरान पाकिस्तान के आत्मघाती ड्रोन और मिसाइलों को भी हवा में ही ढेर कर दिया। अब इस ऐतिहासिक एक्शन की गूंज सिर्फ सरहद तक सीमित नहीं रही, बल्कि इसका असर सीधे बॉलीवुड की गलियों तक पहुंच गया है।

‘ऑपरेशन सिंदूर’ के टाइटल के लिए मची है होड़

बॉलीवुड में इस वक्त एक ही नाम गूंज रहा है ‘ऑपरेशन सिंदूर’। फिल्ममेकर्स इसे बड़े पर्दे पर उतारने को लेकर इतने बेताब हैं कि इस टाइटल को रजिस्टर कराने की होड़ लग चुकी है। खबर है कि महावीर जैन की कंपनी ने सबसे पहले रजिस्ट्रेशन के लिए एप्लिकेशन डाली। देखते ही देखते टी-सीरीज, ज़ी स्टूडियोज, मधुर भंडारकर और अशोक पंडित जैसे बड़े नाम भी इस रेस में कूद पड़े। अब तक करीब 15 से ज्यादा स्टूडियो और डायरेक्टर्स ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अपने नाम करने की दावेदारी पेश कर दी है।

Read More

क्यों खास है ऑपरेशन सिंदूर?

बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर सात मई की रात शुरू हुआ था। जो कि करीब 25 मिनट चला। इसमें 24 मिसाइलों से नौ आतंकी ठिकानों पर सटीक निशाना लगाया। जिसमें लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे आतंकी संगठनों के ठिकाने भी थे। हमले में खबरों की माने तो 70 आतंकी मारे जाने की खबर है। तो वहीं 60 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे है। भारत ने अपने हमले को सटीक और गैर-उकसाने वाला कहा। भारत ने ये पहले ही स्पष्ट कर दिया कि इस ऑपरेशन के तहत पाक के किसी भी सैन्य ठिकानों को निशाना नहीं बनाया गया।

बॉलीवुड को मिला नया ‘देशभक्ति’ प्लॉट

ऑपरेसन सिंदूर को लेकर पहले ही कई सेलेब्स इसपर अपनी खुशी जाहिर कर चुके हैं। इसी बीच अब फिल्म मेकर्स इस सफल ऑपरेशन पर फिल्म बनाने की होड में है।

‘उरी’, ‘शेरशाह’, ‘राजी’ और ‘बॉर्डर’ जैसी फिल्मों की सफलता ने ये साबित कर दिया है कि दर्शक सेना और देशभक्ति की कहानियों को बड़े दिल से अपनाते हैं। अब ‘ऑपरेशन सिंदूर’ उस कड़ी में अगला बड़ा नाम बन सकता है। फिल्म इंडस्ट्री को इसमें एक्शन, इमोशन, रणनीति और नारी शक्ति का जबरदस्त मेल दिखाई दे रहा है। जो हर लिहाज से बड़े पर्दे पर उतारने लायक कहानी है।

फिल्मी सितारों में भी दिखा जोश

फिल्म इंडस्ट्री के कई दिग्गज पहले ही सोशल मीडिया पर इस ऑपरेशन की तारीफ कर चुके हैं। अब जब इसकी कहानी को पर्दे पर लाने की बारी है, तो हर कोई इसका हिस्सा बनना चाहता है। डायरेक्टर मधुर भंडारकर जैसे नाम खुलकर सामने आ चुके हैं जो इस मिशन को फिल्म का रूप देना चाहते हैं।

जल्द हो सकता है टाइटल पर फैसला
फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) के अध्यक्ष बीएन तिवारी के मुताबिक, जल्द ही यह तय हो जाएगा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का टाइटल किस फिल्ममेकर को मिलेगा।

Source link

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *