केंद्रीय गृह मंत्रालय (एमएचए) ने सभी मीडिया चैनलों को सिविल डिफेंस एयर रैड सायरन की ध्वनियों का उपयोग न करने की सलाह दी है.
गृह मंत्रालय का मीडिया चैनलों को आदेश
गृह मंत्रालय की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि मीडिया चैनल्स को सिविल डिफेंस एयर रैड सायरन की ध्वनियों का नियमित रूप से इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. ऐसे करने से नागरिकों में सायरन के प्रति संवेदनशीलता को कम कर सकता है.
जागरूकता अभियानों में ही करें सायरन का इस्तेमाल
गृह मंत्रालय ने कहा केवल सामुदायिक जागरूकता अभियानों के दौरान ही सिविल डिफेंस एयर रैड सायरन की ध्वनियों का उपयोग करें, ताकि नागरिकों में जागरूकता बनी रहे और किसी भी आपातकालीन स्थिति में वे सही प्रतिक्रिया दे सकें.
Also Read
- उत्तराखंड की चारधाम यात्रा ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, आंकड़ों में दर्ज हुआ नया इतिहास, अभी और चलेगी यात्रा
- बदरीनाथ-केदारनाथ धाम पहुंचे मुकेश अंबानी, विशेष पूजा-अर्चना कर लिया बाबा का आशीर्वाद
- सीएस ने ली झुग्गी पुनर्विकास की समीक्षा बैठक, सर्वे और आवास आवंटन के दिए निर्देश
- निवेश के नाम पर करोड़ों की ठगी, भोले-भाले लोगों को आरोपी ऐसे देता था झांसा
- उत्तराखंड में FDA का सघन अभियान, इन जगहों से जब्त हुई नकली मावा-घी और पनीर की बड़ी खेपें
ये है मुख्य उद्देश्य
गृह मंत्रालय ने कहा आदेश का मुख्य उद्देश्य यह है कि यदि सायरन को बिना किसी विशेष कारण के बार-बार बजाया जाता है, तो लोग इसे सामान्य समझ सकते हैं और वास्तविक हवाई हमलों के दौरान इस पर उचित प्रतिक्रिया नहीं दे सकते. इससे नागरिकों की सुरक्षा खतरे में पड़ सकती है।






