भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर लागू, विदेश मंत्रालय ने दी जानकारी

भारत-पाकिस्तान के बीच शाम 5 बजे से सीजफायर लागू (Ceasefire implemented between India and Pakistan) हो गया है. विदेश मंत्रालय ने इसकी आधिकारिक पुष्टि कर दी है.

भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर लागू

विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री ने सीजफायर को लेकर पुष्टि की है. उन्होंने प्रेस ब्रीफिंग के दौरान कहा कि पाकिस्तान के सैन्य अभियान महानिदेशक ने आज दोपहर तीन बजे भारतीय DGMO को फोन किया. वे इस बात पर सहमत हुए कि दोनों पक्ष शाम पांच बजे से जमीन, हवा और समुद्र में सभी तरह की गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई बंद कर देंगे. जिसके बाद दोनों पक्षों को इस सहमति को लागू करने के निर्देश दिए गए हैं. 12 मई को दोनों देशों के DGMO एक बार फिर इस विषय पर चर्चा करेंगे.

Read More

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने किया था पोस्ट

बता दें विदेश मंत्रालय की आधिकारिक पुष्टि करने से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इसे लेकर x पर जानकारी साझा कर चुके हैं. उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि भारत-पाकिस्तान सीजफायर के लिए तैयार हैं. ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा था कि, ”अमेरिका की मध्यस्थता में एक लंबी रात की बातचीत के बाद, मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि भारत और पाकिस्तान पूर्ण और तत्काल संघर्षविराम पर सहमत हो गए हैं.

Source link

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *