उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बीते कुछ दिनों से बिगड़ा हुआ है. मौसम वैज्ञानिकों की माने तो प्रदेश के कई जिलों में आज भी मौसम में बिगड़ा रहेगा. बता दें बारिश के बाद से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. जिससे लोगों को गर्मी से राहत भी मिल रही है.
उत्तराखंड के सात जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह की ओर से जारी किए पूर्वानुमान के अनुसार 11 मई को राजधानी देहरादून, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर पिथौरागढ़, और नैनीताल जिले में बारिश होने के आसार हैं. जिसे देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.
जानें मुख्य शहरों का हाल
देहरादून का अधिकतम तापमान आज 34°C और न्यूनतम 20°C रहने की संभावना है. दोपहर के समय बादल छाए रह सकते हैं और हल्की बारिश हो सकती है. वहीं हरिद्वार का अधिकतम तापमान 36°C और न्यूनतम 22°C रहने की संभावना है. लेकिन शाम के समय बादल घिर सकते हैं. इसके अलावा नैनीताल का अधिकतम तापमान 20°C और न्यूनतम 16°C रहने की संभावना है. जबकि दोपहर के समय गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है.
Also Read
- सीएम धामी की उच्चस्तरीय बैठक : बॉर्डर एरिया में दिए सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश
- उत्तराखंड के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने जारी किया पूर्वानुमान
- आज भी बिगड़ा रहेगा मौसम का हाल, भारी बारिश, इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी
- भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव में अलर्ट मोड पर देहरादून, बॉर्डर से लगे इलाकों में कड़ी चेकिंग
- उत्तराखंड में भी आपात स्थिति की आशंका, UPCL ने रद्द की सभी कर्मचारियों की छुट्टियां