जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले, ऑपरेशन सिंदूर और उसके बाद पाकिस्तान के साथ घोषित हुए सीजफायर के बीच देश की सियासत गरमा गई है. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने इन गंभीर घटनाक्रमों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखते हुए संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है.
राहुल गांधी ने उठाई संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग
नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने अपने पत्र में लिखा है कि आवश्यक है कि देश की जनता और उनके प्रतिनिधि इन मुद्दों पर चर्चा करें. साथ ही यह भी लिखा है कि यह विशेष सत्र सरकार को यह दिखाने का मौका देगा कि वह आगामी चुनौतियों से निपटने के लिए एकजुट है. चिट्ठी के अंत में उन्होंने उम्मीद जताई है कि प्रधानमंत्री इस मांग को गंभीरता और त्वरित रूप से विचार में लेंगे.

सीजफायर के ऐलान के बाद गरमाई सियासत
गौरतलब है कि बीते दिनों जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने 26 पर्यटकों पर हमला किया था. जिसके बाद 8 मई को भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत कई आतंकी ठिकानों पर हमला किया था. 10 मई को सरकार ने अचानक पाकिस्तान के साथ सीजफायर की घोषणा कर थी. हालांकि इसके महज तीन घंटे बाद ही पाक ने नापाक हरकत को अंजाम देकर सीजफायर का उल्लंघन किया था.
Also Read
- हल्द्वानी में ‘तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा’ में शामिल हुए सीएम धामी, लोगों में दिखा उत्साह
- केदारनाथ यात्रा के दौरान थारो कैंप के पास अचेत मिला श्रद्धालु, स्वास्थ्य केंद्र पहुंचने से पहले तोड़ा दम
- धामी कैबिनेट से मिली मुख्यमंत्री एकल महिला स्वरोजगार योजना को मंजूरी, जानें किसे मिलेगा लाभ
- दिनदहाड़े मंदिर से लड्डू गोपाल की मूर्ति चोरी, CCTV में कैद हुई वारदात
- हरिद्वार में सुरंग के पास रेलवे ट्रैक पर मिला चार साल की लापता बच्ची का शव, दुष्कर्म की आशंका