जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले, ऑपरेशन सिंदूर और उसके बाद पाकिस्तान के साथ घोषित हुए सीजफायर के बीच देश की सियासत गरमा गई है. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने इन गंभीर घटनाक्रमों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखते हुए संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है.
राहुल गांधी ने उठाई संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग
नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने अपने पत्र में लिखा है कि आवश्यक है कि देश की जनता और उनके प्रतिनिधि इन मुद्दों पर चर्चा करें. साथ ही यह भी लिखा है कि यह विशेष सत्र सरकार को यह दिखाने का मौका देगा कि वह आगामी चुनौतियों से निपटने के लिए एकजुट है. चिट्ठी के अंत में उन्होंने उम्मीद जताई है कि प्रधानमंत्री इस मांग को गंभीरता और त्वरित रूप से विचार में लेंगे.

सीजफायर के ऐलान के बाद गरमाई सियासत
गौरतलब है कि बीते दिनों जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने 26 पर्यटकों पर हमला किया था. जिसके बाद 8 मई को भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत कई आतंकी ठिकानों पर हमला किया था. 10 मई को सरकार ने अचानक पाकिस्तान के साथ सीजफायर की घोषणा कर थी. हालांकि इसके महज तीन घंटे बाद ही पाक ने नापाक हरकत को अंजाम देकर सीजफायर का उल्लंघन किया था.
Also Read
- मां, मैं जीना चाहता हूं…, SIR ड्यूटी में लगे BLO का आत्महत्या से पहले का VIDEO आया सामने, फूट-फूट कर रोते दिखे – Khabar Uttarakhand
- पंचायतीराज विभाग और भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) काशीपुर के बीच एमओयू
- उत्तराखंड की चारधाम यात्रा ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, आंकड़ों में दर्ज हुआ नया इतिहास, अभी और चलेगी यात्रा
- बदरीनाथ-केदारनाथ धाम पहुंचे मुकेश अंबानी, विशेष पूजा-अर्चना कर लिया बाबा का आशीर्वाद
- सीएस ने ली झुग्गी पुनर्विकास की समीक्षा बैठक, सर्वे और आवास आवंटन के दिए निर्देश





