बुद्ध पूर्णिमा स्नान पर्व : हरिद्वार में डायवर्जन, पार्किंग और रूट प्लान जारी, जानिए कहां से करें एंट्री

बुद्ध पूर्णिमा स्नान (Buddha Purnima 2025) पर्व के अवसर पर हरिद्वार में भारी भीड़ और वाहनों की संभावित संख्या को देखते हुए हरिद्वार पुलिस ने यातायात प्लान तैयार किया है. जो 11 मई की रात 12 बजे से स्नान पर्व समाप्त होने तक प्रभावी रहेगा. पुलिस ने सभी श्रद्धालुओं और स्थानीय नागरिकों से ट्रैफिक प्लान का पालन करने की अपील की है.

शहरी क्षेत्र के लिए ट्रैफिक प्लान

  • स्नान पर्व के दौरान भारी वाहनों को हरिद्वार बॉर्डर पर ही रोक दिया जाएगा.
  • यदि ट्रैफिक का दबाव अधिक होता है तो वाहनों को नगलाइमरती से डायवर्ट कर बैरागी कैंप पार्किंग या होर्डिंग एरिया में लाया जाएगा.
  • चीला मार्ग केवल ऋषिकेश से हरिद्वार आने वाले वाहनों के लिए खुला रहेगा.
  • चंडी चौक पर ट्रैफिक दबाव बढ़ने पर 4.2 डायवर्जन पॉइंट से वन-वे ट्रैफिक लागू होगा..
  • सामान्य स्थिति में वाहन गुरुकुल कांगड़ी से होते हुए सिंहद्वार और शंकराचार्य चौक की ओर भेजे जाएंगे.
  • टोल प्लाजा पर दबाव अधिक होने की स्थिति में वाहनों को नहर पटरी से निकाला जाएगा.
  • देहरादून और ऋषिकेश की ओर जाने वाली बसों को मोहंड मार्ग से डायवर्ट किया जाएगा.

बाहर से आने वाले वाहनों के लिए रूट और पार्किंग व्यवस्था.

  • दिल्ली, मेरठ, मुजफ्फरनगर, पंजाब से आने वाले वाहन नारसन, मंगलौर, कोर कॉलेज होते हुए गुरुकुल कांगड़ी से हरिद्वार प्रवेश करेंगे। पार्किंग व्यवस्था अलकनंदा, दीनदयाल, पंतद्वीप और चमकादड़ टापू में रहेगी.
  • अधिक भीड़ होने पर नगलाइमरती, लक्सर, फेरूपुर होते हुए बैरागी कैंप पार्किंग की व्यवस्था रहेगी.
  • सहारनपुर, मंडावर, भगवानपुर, सालियर होते हुए दिल्ली, पंजाब, हरियाणा से आने वाले वाहन देहरादून और ऋषिकेश की ओर डायवर्ट किए जाएंगे.
  • मुरादाबाद और नजीबाबाद से आने वाले छोटे वाहन श्यामपुर और चंडीचौकी से होकर आएंगे, जबकि बड़े वाहन 4.2 डायवर्जन पॉइंट से होकर गौरीशंकर और नीलधारा पार्किंग में पहुंचेंगे.
  • देहरादून और ऋषिकेश से आने वाले वाहन नेपालीफार्म और रायवाला होते हुए हरिद्वार पहुंचेंगे. पार्किंग लालजीवाला, पंतद्वीप और चमकादड़ टापू में होगी.
  • चारधाम से लौटकर दिल्ली या मेरठ जाने वाले वाहन चंडीचौक होते हुए NH-344 से रवाना होंगे. नजीबाबाद की ओर जाने वाले वाहन श्यामपुर होकर भेजे जाएंगे.

विक्रम और ऑटो रिक्शा के लिए ट्रैफिक प्लान

  • देहरादून, रायवाला की ओर से आने वाले ऑटो जय राम मोड़ तक ही आएंगे और वहीं से वापस लौटेंगे.
  • ज्वालापुर और पुल जटवाड़ा की ओर से आने वाले ऑटो रानीपुर मोड़, देवपुरा होते हुए वापस भेजे जाएंगे.
  • बीएचईएल की ओर से आने वाले विक्रम भगत सिंह चौक, टिबड़ी फाटक, रानीपुर मोड़ होते हुए कनखल की ओर भेजे जाएंगे.
  • ललतारा पुल से शिवमूर्ति तक सभी प्रकार के ऑटो, विक्रम और टैक्सी का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा.
  • हरिद्वार पुलिस ने श्रद्धालुओं, वाहन चालकों और स्थानीय नागरिकों से अपील की है कि यातायात योजना का पालन करें और सुरक्षित, सुव्यवस्थित एवं शांतिपूर्ण स्नान पर्व को सफल बनाने में सहयोग करें.

Source link

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *