भारत की सेना ने पाकिस्तान के हर एक हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया है। इसी हमलों में कई जवान देश की सुरक्षा करते-करते शहीद हो गए। इसमें भारत के पांच जवान शहीद हो गए। इसी में से एक जवान जो शहीद हुए है उनकी कहानी सामने आई है।
राजस्थान के झुंझुनूं के रहने वाले सुरेंद्र कुमार उन पांच जवानों में से थे जो दुश्मनों से लड़ते-लड़ते शहीद हो गए। उनके अंतिम संस्कार से पहले उनकी पत्नी की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसें देखकर आपकी आंख से भी आंसू झलक जाएंगे।
‘आई लव यू, प्लीज उठ जाओ यार’, कांपते हाथों से शहीद सुरेंद्र की पत्नी
भारत माता की जय के नारों के बीच एक महिता कांपते हाथों से अपने पति को अंतिम सलाम दे रही है। बेसुध ये महिला सुरेंद्र कुमार की पत्नी है। लगातार उनकी पत्नी चीख कर कह रही है कि “प्लीज उठ जाओ यार, आई लव यू यार, प्लीज उठ जाओ।” अंत में महिला जयहिंद बोलकर अपने पति को श्रद्धांजलि देती है। महिला को सुध-बुध खोता देख वहां खड़े लोगों की आंखें नम हो गई।
Also Read
- हल्द्वानी में ‘तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा’ में शामिल हुए सीएम धामी, लोगों में दिखा उत्साह
- केदारनाथ यात्रा के दौरान थारो कैंप के पास अचेत मिला श्रद्धालु, स्वास्थ्य केंद्र पहुंचने से पहले तोड़ा दम
- धामी कैबिनेट से मिली मुख्यमंत्री एकल महिला स्वरोजगार योजना को मंजूरी, जानें किसे मिलेगा लाभ
- दिनदहाड़े मंदिर से लड्डू गोपाल की मूर्ति चोरी, CCTV में कैद हुई वारदात
- हरिद्वार में सुरंग के पास रेलवे ट्रैक पर मिला चार साल की लापता बच्ची का शव, दुष्कर्म की आशंका
14 साल से सहायक सार्जेंट के रूप में थे तैनात
बता दें कि सहायक सार्जेंट के रूप में तैनात सुरेंद्र कुमार राजस्थान के झुंझुनूं जिले के मेहरादासी के रहने वाले थे। बता दें कि वो 14 साल से चिकित्सा शाखा में चिकित्सा सहायक सार्जेंट के रूप में भारतीय वायुसेना में तैनात थे। जैसे ही पत्नी को उनकी शहादत की जानकारी मिली। वैसे ही पत्नी सीमा की तबियत खराब हो गई। जिसके बाद उन्हें झुंझुनं जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
परिवार में अपने पीछे इन्हें छोड़ गए जवान
शहीद जवान सुरेंद्र की परिवार की बात करें तो वो अपने पीछे अपनी मां,पत्नी और दो छोटे बच्चों को छोड़ कर चले गए हैं। सुरेंद्र के पिता केंद्रीय रिवर्ज पुलिस फोर्स में थे। उनके बेटे ने सुरेंद्र को मुखाग्नि दी। वहीं शहीद की बेटी का भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वो कहती हुई दिखाई दे रही हैं कि “मेरे पापा बहुत अच्छे थे। मैं एयरफोर्स में जाकर अपने पापा की मौत का बदला लूंगी।”