केदारनाथ यात्रा मार्ग पर एक दर्दनाक घटना सामने आई है. थारो कैंप के पास एक श्रद्धालु अचेत अवस्था में पाया गया, जिसकी बाद में मौत हो गई. स्थानीय निवासी द्वारा अचेत व्यक्ति की सूचना डीडीआरएफ और वाईएमएफ की लिनचोली टीम को दी गई, जिसके बाद दोनों टीमों ने मौके पर पहुंचकर तुरंत रेस्क्यू अभियान शुरू किया.
थारो कैंप के पास अचेत मिला श्रद्धालु
सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुंचकर व्यक्ति को प्राथमिक उपचार के लिए बड़ी लिनचोली के स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, लेकिन तब तक श्रद्धालु की मौत हो चुकी थी. डॉक्टरों की जांच में पता चला कि अचेत व्यक्ति की रास्ते में ही मृत्यु हो चुकी थी.
स्वास्थ्य केंद्र पहुंचने से पहले तोड़ा दम
मृतक की पहचान उम्माहेश्वर वेंकट अवधानी (61) निवासी आंध्र प्रदेश के रूप में हुई है. फिलहाल उनकी मौत के कारणों का स्पष्ट रूप से पता नहीं चल पाया है. प्रशासन द्वारा यात्रियों से अपील की गई है कि वे स्वास्थ्य संबंधी सावधानियों का पूरा ध्यान रखें.
Also Read
- हल्द्वानी में ‘तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा’ में शामिल हुए सीएम धामी, लोगों में दिखा उत्साह
- धामी कैबिनेट से मिली मुख्यमंत्री एकल महिला स्वरोजगार योजना को मंजूरी, जानें किसे मिलेगा लाभ
- दिनदहाड़े मंदिर से लड्डू गोपाल की मूर्ति चोरी, CCTV में कैद हुई वारदात
- हरिद्वार में सुरंग के पास रेलवे ट्रैक पर मिला चार साल की लापता बच्ची का शव, दुष्कर्म की आशंका
- चमोली में अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गिरी कार, देखें एक्सीडेंट का लाइव फुटेज