देहरादून में पुलिस व्यवस्था में जवाबदेही और पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से एसएसपी देहरादून ने बुधवार को पटेलनगर कोतवाली का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान देहरादून एसएसपी ने कर्मचारियों के कार्यों की समीक्षा की, वहीं ISBT चौकी में तैनात 11 पुलिसकर्मियों का तत्काल प्रभाव से अन्य थानों में तबादला कर दिया.
SSP ने किया पटेलनगर कोतवाली का औचक निरीक्षण
एसएसपी ने अधिकारियों और कर्मचारियों से विवेचनाधीन मामलों की स्थिति की जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने सभी को सख्त हिदायत दी कि अपने कार्यों को पूरी निष्ठा, पारदर्शिता और समयबद्धता के साथ करें. एसएसपी ने कहा कि यदि किसी भी स्तर पर ड्यूटी में लापरवाही या ढिलाई पाई गई तो संबंधितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ISBT चौकी के 11 पुलिसकर्मी ट्रांसफर
एसएसपी अजय सिंह ने इसी क्रम में ISBT चौकी में तैनात 11 पुलिसकर्मियों को जिले के अन्य थानों में स्थानांतरित कर दिया गया. माना जा रहा है कि यह निर्णय चौकी में लंबे समय से जमी जमावट और जनता से मिल रही शिकायतों के मद्देनजर लिया गया है.
Also Read
- हल्द्वानी में ‘तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा’ में शामिल हुए सीएम धामी, लोगों में दिखा उत्साह
- केदारनाथ यात्रा के दौरान थारो कैंप के पास अचेत मिला श्रद्धालु, स्वास्थ्य केंद्र पहुंचने से पहले तोड़ा दम
- धामी कैबिनेट से मिली मुख्यमंत्री एकल महिला स्वरोजगार योजना को मंजूरी, जानें किसे मिलेगा लाभ
- दिनदहाड़े मंदिर से लड्डू गोपाल की मूर्ति चोरी, CCTV में कैद हुई वारदात
- देहरादून के पाम सिटी में देवालय मंदिर का उद्घाटन, तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव शुरू