क्वारब डेंजर जोन पर कांग्रेस का घेराव ऐलान, BJP बोली काम शुरू हो चुका, अब ड्रामा क्यों?

भाजपा नेता एवं पूर्व दर्जामंत्री बिट्टू कर्नाटक ने कांग्रेस के प्रस्तावित जिलाधिकारी कार्यालय घेराव कार्यक्रम को लेकर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि क्वारब डेंजर जोन के सुधारीकरण के लिए करोड़ों रुपये की स्वीकृति के साथ काम फरवरी 2025 में ही शुरू हो चुका है, ऐसे में उन्होंने कांग्रेस के आंदोलन को हास्यास्पद बताया है.

कांग्रेस के घेराव प्लान को भाजपा नेता ने बताया ड्रामा

बिट्टू कर्नाटक ने कहा कि राजमार्ग संख्या 109 पर क्वारब पुल के पास लगातार हो रहे भूस्खलन के स्थाई समाधान के लिए केंद्र सरकार ने दो चरणों में कुल 68.51 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है. उन्होंने बताया कि पहला कार्य खड्ड साइड सुरक्षा 17.14 करोड़ रुपये की लागत से शुरू हो चुका है, जबकि दूसरा चरण हिल साइड ट्रीटमेंट 51.37 करोड़ रुपये का है. जिसकी निविदा प्रक्रिया पूरी हो गई है और जल्द कार्य प्रारंभ होने वाला है.

Read More

जनता को गुमराह कर रही कांग्रेस : बिट्टू कर्नाटक

बिट्टू कर्नाटक ने कहा कि कांग्रेस जनता को गुमराह कर रही है और जानबूझकर यह प्रचारित कर रही है कि उनके घेराव के बाद ही काम शुरू होगा. बिट्टू ने कहा जनता समझदार है और कांग्रेस की यह नाटकबाज़ी अब बेनकाब हो चुकी है. कर्नाटक ने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस केवल श्रेय लेने और अपने नेताओं की चमक बढ़ाने के लिए इस तरह के कार्यक्रम कर रही है.

कांग्रेस ने किया 22 मई को DM कार्यालय के घेराव का ऐलान

बता दें कांग्रेस ने क्वारब डेंजर जोन की स्थिति को लेकर नाराज़गी जताते हुए 22 मई को डीएम कार्यालय का घेराव करने का ऐलान किया है. कांग्रेस का कहना है कि सरकार ने इस गंभीर मुद्दे को लंबे समय तक नज़रअंदाज़ किया, जिससे लोगों की जान को खतरा बना रहा. इसी को लेकर कांग्रेस सड़क पर उतरने का प्लान बनाया है.

Source link

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *