एक बार फिर कोरोना की दस्तक! इन देशों में गंभीर मामले, मुंबई में मौतें, क्या यात्रा करना सही?

COVID-19 Knocks Again: कोरोना एक बार फिर से दस्तक दे रहा है। पांच साल पहले दुनियभर में कोरोना महामारी फैली थी। अब एक बार फिर कई जगहों पर कोरोना के मामले बढ़ते हुए नजर आ रहे हैं। खासकर हॉन्ग कॉन्ग और सिंगापुर में। बता दें कि पिछले हफ्ते के मुकाबले सिंगापुर (Singapore) में कोरोना के मामलों में 28% तक की बढ़त देखी गई हैं।

एक हफ्ते पहले 11,100 मामले थे। जिसके बाद इसकी संख्या बढ़कर करीब 14,200 हो गई है। हर दिन जितने लोग अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं उनकी संख्या में करीब 30% की बढ़ोतरी देखी गई। तो वहीं हॉन्ग कॉन्ग(Hongkong) में भी हफ्तेभर में 31 मामले सामने आए हैं। साथ ही मुंबई(Mumbai) में दो लोग जिसकी मौत हुई थी वो कोरोना पॉजिटिव पाए गए है।

Read More

COVID-19 Knocks Again: Mumbai में दो की मौत

इन जगहों पर कोरोना के बढ़ते मामले थोड़ा चिंताजनक बनता जा रहा है। मुंबई में दो लोगों की मौत हो गई। जिसकी रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव पाई गई। मुंबई के परेल स्थित बीएमसी के अधीन केईएम अस्पताल में रविवार सुबह एक 14 साल की लड़की को किडनी की बीमारी थी। तो वहीं एक 59 साल की महिला को कैंसर था। दोनों की ही मौत हो गई।

मौत के बाद जब दोनों के कोविड-19 (COVID-19) परीक्षण किया गया। जिसमें दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। हालांकि अस्पताल ने ये साफ किया दोनों कि मौत का कारण कोविड-19 नहीं था। अस्पताल अधिकारियों की माने तो दोनों में कोरोना के हल्के लक्षण पाए गए। ये सिर्फ एक संयोग है कि दोनों की ही कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

Singapore में कोरोना मामलों में तेज उछाल

कोविड-19 केस में 28% की बढ़ोतरी
मामले: एक हफ्ते में 11,100 से बढ़कर 14,200
अस्पताल में भर्ती: 102 से बढ़कर 133
वायरस वैरिएंट: LF.7 और NB.1.8 — JN.1 की उप-प्रजातियां

सिंगापुर में सरकार इन मामलों के चलते हाई अलर्ट पर है। साथ ही लोगों को भी सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है।

COVID-19: Hongkong में गंभीर मामले और मौतें भी

  • सैंपल पॉजिटिविटी रेट: 6.21% → 13.66%
  • गंभीर केस: 81
  • मौतें: 30 (अधिकतर बुज़ुर्ग)

एक्सपर्ट्स की माने तो हॉन्ग कॉन्ग में भी वायरस काफी बढ़ गया है। केसिस ऊंचे स्तर पर पहुंच गए है। 3 मई को हफ्ता खत्म हुआ। इस दौरान कोरोना से हॉन्ग कॉन्ग में 31 मौतें हुईं। ये आंकड़ा बीते एक साल में एक हफ्ते में हुई सबसे ज्यादा मौतों का हैं। अचानक कोरोना के बढ़ते मामलों ने एक नए वेरिएंट का डर पैदा कर दिया है।

China में भी कोरोना के मामले

कोरोना के मामले चीन में भी तेजी पकड़ रहे है। बीते साल गर्मियों में जितने केस दर्ज हुए थे। उसके आस पास ही केस दर्ज हो रहे है। चीन के सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के मुताबिक हालिया हफ्तों में टेस्टिंग पॉजिटिविटी रेट दोगुना से ज्यादा हो गया है।

Source link

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *