गौरीकुंड हाईवे से हादसे की खबर सामने आ रही है. केदारनाथ धाम जा रहे यात्रियों की कार के ऊपर काकड़ागाड़ के पास पहाड़ी से पत्थर आ गिरे. हादसे में चालक समेत दो की मौत हो गई. जबकि चार यात्री घायल बताए जा रहे हैं.
केदारनाथ धाम जा रहे यात्रियों की कार के ऊपर पहाड़ी से गिरा पत्थर
हादसा शुक्रवार शाम करीब साढ़े पांच बजे के आसपास का बताया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ के यात्रियों ने टिहरी के राजेश रावत (38) निवासी लंबगांव का वाहन बुक कराया था. सभी लोग गंगोत्री धाम की यात्रा कर केदारनाथ धाम जा रहे थे. गौरीकुंड हाईवे पर काकड़ागाड़ के पास अचानक वाहन के ऊपर पहाड़ी से भरभराकर एक विशालकाय पत्थर आ गया.
हादसे में दो यात्रियों की मौत, चार घायल
हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि पांच यात्री घायल हो गए. घायलों को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया. अस्पताल में उपचार के दौरान शैलेश कुमार (24) ने दम तोड़ दिया. जबकि चार यात्रियों का उपचार चल रहा है. घायलों की पहचान ओंकार सिंह राजपूत (25), लक्ष्मण (24), चित्रांश साहू (24), दिपेश यादव (19) के रूप में हुई है. चरों युवक छत्तीसगढ़ निवासी हैं.
Also Read
- उत्तराखंड की चारधाम यात्रा ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, आंकड़ों में दर्ज हुआ नया इतिहास, अभी और चलेगी यात्रा
- बदरीनाथ-केदारनाथ धाम पहुंचे मुकेश अंबानी, विशेष पूजा-अर्चना कर लिया बाबा का आशीर्वाद
- सीएस ने ली झुग्गी पुनर्विकास की समीक्षा बैठक, सर्वे और आवास आवंटन के दिए निर्देश
- निवेश के नाम पर करोड़ों की ठगी, भोले-भाले लोगों को आरोपी ऐसे देता था झांसा
- उत्तराखंड में FDA का सघन अभियान, इन जगहों से जब्त हुई नकली मावा-घी और पनीर की बड़ी खेपें





