उत्तराखंड लोक निर्माण विभाग इंजीनियरों को सरकार का तोहफा, बढ़ेंगे कनिष्ठ और सहायक अभियंताओं के पद

उत्तराखंड लोक निर्माण विभाग के डिप्लोमा इंजीनियरों को जल्द ही राहत मिलने की उम्मीद है. शनिवार को देहरादून के हिमालयन सांस्कृतिक केंद्र, नींबूवाला गढ़ीकैंट में आयोजित उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ के द्वादश सम्मेलन में लोक निर्माण मंत्री सतपाल महाराज ने वर्चुअल माध्यम से इंजीनियरों को संबोधित करते हुए कई अहम घोषणाएं की हैं.

PWD इंजीनियरों को सरकार का तोहफा

कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि विभाग की आवश्यकता के अनुसार कनिष्ठ अभियंता, सहायक अभियंता और अन्य उच्च पदों को बढ़ाए जाने की प्रक्रिया चल रही है, जिसे जल्द अंतिम रूप दिया जाएगा. मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि उत्तराखंड जैसे दुर्गम और भौगोलिक चुनौतियों वाले राज्य में डिप्लोमा इंजीनियर्स सड़क, पुल, जलापूर्ति और भवन निर्माण जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में आधारशिला की तरह काम कर रहे हैं.

Read More

डिप्लोमा इंजीनियरों की मांगों पर मंत्री ने अपनाया सकारात्मक रुख

मंत्री ने सम्मेलन में दिए गए 12 सूत्रीय मांग पत्र पर सरकार की ओर से सकारात्मक रुख जताते हुए कहा कि सभी न्यायोचित मांगों पर गंभीरता से विचार किया जाएगा. मंत्री ने बताया कि सरकार ने 2022 से 2025 के बीच 90 कनिष्ठ और अपर सहायक अभियंताओं को सहायक अभियंता के पद पर पदोन्नति दी है. इसके अलावा 172 अभियंताओं को 20 साल की सेवा पूरी होने पर ग्रेड वेतन 6600 और 243 अभियंताओं को 10 वर्ष की सेवा पर ग्रेड वेतन 5400 की स्वीकृति दी गई है.

Source link

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *