दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट में नामजद दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा गिरफ्तार हो गया है। पुलिस ने आरोपी मुकेश बोरा को यूपी से गिरफ्तार किया है।
दुष्कर्म का आरोपी मुकेश बोरा गिरफ्तार
हल्द्वानी से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है। दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट में नामजद दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी मुकेश बोरा को पुलिस ने उत्तर प्रदेश के रामपुर से गिरफ्तार किया है। बता दें कि बीते कई दिनों से पुलिस की पांच टीमें मुकेश बोरा को गिरफ्तार करने के लिए दबिश दे रही थी।
Also Read
- उत्तराखंड में मौसम का यू-टर्न, तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार, इतने दिन का ऑरेंज अलर्ट जारी!
- केदारनाथ धाम के कपाट खुले, हर-हर महादेव के जयकारों से गूंजी केदारपुरी
- देहरादून के प्रतिष्ठित स्कूल में फेल हुए 11वीं के 35 छात्र, अभिभावकों ने काटा हंगामा
- 13 साल बाद सूचना आयोग की सुनवाई से खुला राज, अभी तक कागजों में ही था टाइगर रिजर्व फाउंडेशन
- उत्तराखंड 38वें राष्ट्रीय खेल : खिलाड़ियों ने किया था डोप ड्रग का इस्तेमाल!, प्रभावित हो सकती है पदक तालिका
23 दिन बाद पुलिस ने आरोपी को दबोचा
आपको बता दें कि मुकेश बोरा के खिलाफ दुष्कर्म व पॉक्सो का मुकदमा दर्ज हुए 23 दिन बीत चुके हैं। 23 दिन बाद पुलिस ने आरोपी बोरा को उत्तर प्रदेश से दबोचा है। पुलिस टीम मुकेश बोरा के घर की कुर्की भी कर चुकी है। 23 दिन बाद पुलिस के हाथ कामयाबी लगी है।
7 टीमें मुकेश बोरा की कर रही थी तलाश
एसओजी सहित पुलिस की 7 टीमें मुकेश बोरा की तलाश कर रही थी। मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए बदायूं, बरेली, दिल्ली, पंजाब आदि जगह भी डेरा डाले हुए थी। 19 सितंबर को आरोपी मुकेश बोरा को भोजीपुरा के पास देखा गया था। तब से ही पुलिस यूपी में उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही थी।