पेट्रोल पंप की बेवाकूफी!, CM के काफिले की गाड़ियों में ही डिजल की जगह भर दिया पानी, एक-एक कर रुकी कारें फिर

यू तो पेट्रोल पंप में आम नागरिकों के साथ डीजल और पेट्रोल के मीटर में छेड़छाड़ के मामले आए दिन सामने आते रहते है। लेकिन ऐसी औछी हरकत कोई सीएस के साथ कर दे तो? एक ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश से सामने आ रहा है। जहां पर MP के CM मोहन यादव(MP CM Mohan Yadav) के काफिले की गाड़ियों में एक पेट्रोल पंप (Petrol Pump) ने डीजल(Diesel) की जगह पानी भर दिया। जिसके बाद सीएम काफिले की 19 गाड़ियां बंद हो गई। इसके बाद से ही इलाके मे हड़कंप मचा हुआ है।

CM के काफिले की गाड़ियों में ही डिजल की जगह भर दिया पेट्रोल

दरअसल एमपी के सीएम मोहन यादव(MP CM Mohan Yadav) रतलाम में राइज 2025 के इवेंट में जाने वाले थे उनके काफिले में 19 इनोवा कारें थी। जैसे ही काफिला निकला तो थोड़ी दूर चलते ही काफिले की गाड़ियां बंद हो गई। शुरुआती जांच में सामने आया है कि सभी गाड़ियों में जिस पेट्रोल पंप से डीजल भरा गया था उसमें पानी मिला हुआ था।

Read More

एक एक कर रुक गई 19 गाड़ियां

बता दें कि ये डीजल रतलाम के पास डोसीगांव स्थित “शक्ति फ्यूल्स” नामक पेट्रोल पंप से गुरुवार रात भरवाया गया था। कुछ दूर चलने के बाद गाड़ियों के एक-एक कर रुकने से अफरा-तफरी मच गई। जिसके बाद गाड़ियों को वापस से उसी पेट्रोल पंप लेकर जाया गया जहां डीजल भरा गया था।

अन्य लोग भी शिकायत लेकर आए

वाहन चालकों की शिकायत के बाद तुरंत ही प्रशासनिक अधिकारी पेट्रोल पंप पहुंचे। जहां पर गाड़ियों के डीजल टैंक खाली किए गए। जिसमें पता चला कि उसमें पानी है। पेट्रोल पंप पर 19 कारों के टैंक खोलने से गैरेज जैसे हालात बन गए। इसके साथ ही कुछ अन्य लोग भी डीजल में पानी की शिकायत लेकर वहां पहुंचे।

पेट्रोल पंप किया गया सील

जांच में पता चला कि एक कार में 20 लीटर डीजल में करीब 10 लीटर तो पानी ही निकला। सभी गाड़ियों की कुछ ऐसी ही स्थिति थी। तो वहीं एक ट्रक में 200 लीटर डीजल भरवाया गया। लेकिन वो भी कुछ दूर चलने के बाद बंद हो गया।घटना के बाद प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पेट्रोल पंप को सील कर दिया।

मैनेजर का दावा बारिश के कारण डीजल टैंक में भरा पानी

हालांकि इसी बीच पेट्रोल पंप के मैनेजर ने भारत पेट्रोलियम के क्षेत्रीय प्रबंधक श्रीधर के सामने ये दावा किया कि गलती उनकी नहीं बलकी बरसात की है। डीजल टैंक में बारिश के कारण पानी का रिसाव हुआ है। हालांकि अब सवाल उठ रहे हैं की जब सीएम की गाड़ियों में ही जब डिजल की जगह पानी डाला जा सकता है तो आम लोगों का क्या होगा

Source link

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *