मित्र पुलिस का शत्रु रूप : भाजपा के घरवाले भी नहीं सुरक्षित, पढ़ें क्या है पूरा मामला

नैनीताल जिले के कोटाबाग क्षेत्र में शुक्रवार देर शाम उस समय हंगामा मच गया जब भाजपा नेता विशन नगरकोटी के बेटे ने खुदकुशी कर ली. युवक की मौत के बाद से क्षेत्र में लोगों में भारी आक्रोश है.

सिपाही ने मारा थप्पड़ तो भाजपा नेता के बेटे ने कर ली खुदखुशी

सुसाइड करने वाले युवक की पहचान कमल नगरकोटी (31) के रूप में हुई है. ग्रामीणों का आरोप है कि बीते दिन कोटाबाग चौकी में तैनात एक सिपाही ने कमल को थप्पड़ मार दिया था, जिससे आहत होकर कमल ने यह कदम (BJP leader’s son commits suicide) उठा लिया. युवक की मौत की सूचना मिलते ही गांव में मातम पसर गया और सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण चौकी के बाहर जुट गए.

Read More

ग्रामीणों ने की आरोपी सिपाही के खिलाफ कार्रवाई की मांग

ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आरोपी सिपाही पर सख्त कार्रवाई की मांग की. घटना की गंभीरता को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों और पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई. तनावपूर्ण हालात को देखते हुए पुलिस के आला अधिकारी मौके पर डटे हुए हैं और ग्रामीणों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं.

BJP leader's son commits suicide
युवक की मौत से ग्रामीणों में आक्रोश

बंशीधर भगत ने की मृतक के परिजनों से मुलाकात

वहीं भाजपा के वरिष्ठ नेता, पूर्व कैबिनेट मंत्री और विधायक बंशीधर भगत भी मौके पर पहुंचे और मृतक के परिजनों से मुलाकात की. उन्होंने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और निष्पक्ष जांच की मांग की. फिलहाल पुलिस प्रशासन पूरे मामले की जांच में जुटा हुआ है, लेकिन स्थानीय लोगों का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा.

BJP leader's son commits suicide
बंशीधर भगत ने की मृतक के परिजनों से मुलाकात

Source link

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *