बारिश ने फिर बढ़ाई मुश्किलें : रामनगर में उफान पर आया धनगढ़ी नाला, NH-309 पर यातायात ठप

उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश अब खतरे की दस्तक देने लगी है. रामनगर को कुमाऊं और गढ़वाल से जोड़ने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग-309 एक बार फिर बारिश की मार झेल रहा है. रविवार की सुबह मुसलाधात बारिश के चलते धनगढ़ी नाला उफान पर आ गया. देखते ही देखते यहां से गुजरने वाला यातायात पूरी तरह से ठप हो गया.

बारिश ने फिर बढ़ाई मुसीबतें

हर साल की तरह इस बार भी धनगढ़ी नाले ने स्थानीय लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. स्थानीय लोगों का कहना है कि हल्की सी भी तेज बारिश में यह नाला खतरनाक रूप ले लेता है और लोगों की रोजमर्रा की आवाजाही प्रभावित हो जाती है. बता दें इस मार्ग से गुजरने वाले सैकड़ों वाहन दोनों ओर फंस गए हैं.

Read More
बारिश ने फिर बढ़ाई मुश्किलें : रामनगर में उफान पर आया धनगढ़ी नाला
रामनगर में उफान पर आया धनगढ़ी नाला

ढिकुली नाला में भी स्थिति कुछ अलग नहीं रही. यहां तेज बारिश के बाद नाले का जलस्तर अचानक बढ़ गया और आधे घंटे से ज्यादा समय तक लंबा जाम लग गया. कई वाहन बीच रास्ते में फंस गए, जिसके चलते पुलिस को मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभालना पड़ा.

मौके पर पहुंची प्रशासन की टीम

जानकारी मिलते ही तहसीलदार मनीषा मरखाना मौके पर पहुंचीं और हालात का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि प्रशासन सतर्क है. पुलिस की टीमें घटनास्थलों पर तैनात कर दी गई हैं. हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है और जैसे ही नालों का जलस्तर कम होगा, रास्तों को खोलने की कार्रवाई शुरू की जाएगी.

बारिश ने फिर बढ़ाई मुश्किलें
बारिश ने फिर बढ़ाई मुश्किलें

रामनगर को अल्मोड़ा, रानीखेत और नैनीताल से जोड़ता है NH-309

गौरतलब है कि NH-309 रामनगर को अल्मोड़ा, रानीखेत और नैनीताल जैसे प्रमुख पर्यटन स्थलों से जोड़ता है. ऐसे में इस मार्ग पर किसी भी प्रकार की बाधा पर्यटन, परिवहन और स्थानीय जनजीवन पर सीधा असर डालती है. लगातार बारिश की स्थिति में अगले कुछ घंटे बेहद संवेदनशील माने जा रहे हैं, और प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है.

Source link

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *