विवादों के बीच पाकिस्तान में सरदार जी 3 का जलवा! दिलजीत दोसांझ का रिएक्शन कर देगा हैरान

दिलजीत दोसांझ(Diljit Dosanjh) इन दिनों अपनी फिल्म सरदार जी 3(Sardaar Ji 3) को लेकर खूब सुर्खियों में हैं। लेकिन इस बार वजह सिर्फ उनकी एक्टिंग नहीं बल्कि फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर की कास्टिंग है। ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर बवाल मच गया।

भारत-पाक रिश्तों के ताजा हालात को देखते हुए दर्शकों का एक वर्ग फिल्म के विरोध में उतर आया। हद तो तब हो गई जब भारत में फिल्म की रिलीज ही रोक दी गई। हालांकि भारत में विवादों के बीच पाकिस्तान में इस पंजाबी फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है।

Read More

विवादों के बीच पाकिस्तान में Diljit Dosanjh की Sardaar Ji 3 का जलवा!

दिलजीत ने खुद अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में एक वीडियो शेयर कर इस बात के संकेत दिए कि सरहद पार भी उनका क्रेज कम नहीं है। वीडियो में पाकिस्तान के सिनेमाघरों का नज़ारा दिखा। जहां स्क्रीन पर Sardaar Ji 3 में दिलजीत और हानिया की मौजूदगी से हॉल तालियों से गूंज उठा। वीडियो में बताया गया कि फिल्म को Ultra Screen पर 12 शो मिले हैं। ये पाकिस्तान के किसी एक ही फिल्म को मिलने वाली सबसे बड़ी ओपनिंग मानी जा रही है।

फिल्म पर विवाद क्यों?

सरदार जी सीरीज़ पंजाबी सिनेमा की सुपरहिट फ्रेंचाइजी रही है। लेकिन तीसरे पार्ट में हानिया आमिर की एंट्री ने फिल्म को विवादों में ला खड़ा किया। भारत में कई लोगों को ये बात नागवार गुज़री। ऐसे वक्त में जब दोनों देशों के बीच राजनीतिक तनाव चरम पर है तब एक पाकिस्तानी एक्ट्रेस को भारतीय फिल्म में जगह क्यों दी गई।

फिलहाल दिलजीत चुप लेकिन वीडियो ने सब कह दिया

दरअसल अप्रैल 2025 में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के ज़्यादातर कलाकारों के सोशल मीडिया अकाउंट भारत में ब्लॉक कर दिए गए थे। साथ ही इंडस्ट्री के कई निर्माताओं ने पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम न करने का ऐलान भी किया था।

विवादों के बीच दिलजीत ने कोई सीधा बयान नहीं दिया। लेकिन उनका सोशल मीडिया पोस्ट ये जरूर साबित कर रहा है कि ‘सरदार जी 3’ को सीमाओं से परे भी प्यार मिल रहा है।

Source link

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *