यमुनोत्री हाईवे एक बार फिर भूस्खलन की चपेट में आ गया है. सिलाई बैंड और ओजरी के पास भारी मलबा और कटाव के कारण मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध हो गया है, जिससे चारधाम यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा.
यमुनोत्री हाईवे पर भूस्खलन से यातायात ठप
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन, SDRF की टीमें मौके पर पहुंचीं. हालात को देखते हुए जब तक हाईवे बहाल नहीं हो जाता, तब तक अस्थायी पैदल मार्ग से यात्रियों को सुरक्षित रास्ते से बाहर निकाला जा रहा है संबंधित एजेंसियां लगातार मलबा हटाने में जुटी हैं.
अलर्ट मोड पर रेस्क्यू टीमें
लगातार हो रही बारिश के कारण पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन की आशंका बनी हुई है, ऐसे में किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए रेस्क्यू टीमें पूरी तरह अलर्ट मोड में हैं. मौसम विभाग ने छह जुलाई तक पहाड़ी जिलों से लेकर मैदानी इलाकों तक के लिए भारी से बहुत बारिश का अलर्ट जारी किया है.
Also Read
- उत्तराखंड की चारधाम यात्रा ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, आंकड़ों में दर्ज हुआ नया इतिहास, अभी और चलेगी यात्रा
- बदरीनाथ-केदारनाथ धाम पहुंचे मुकेश अंबानी, विशेष पूजा-अर्चना कर लिया बाबा का आशीर्वाद
- सीएस ने ली झुग्गी पुनर्विकास की समीक्षा बैठक, सर्वे और आवास आवंटन के दिए निर्देश
- निवेश के नाम पर करोड़ों की ठगी, भोले-भाले लोगों को आरोपी ऐसे देता था झांसा
- उत्तराखंड में FDA का सघन अभियान, इन जगहों से जब्त हुई नकली मावा-घी और पनीर की बड़ी खेपें





