पौड़ी की जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने मंगलवार को श्रीनगर नगर क्षेत्र का व्यापक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की हकीकत परखी और कई महत्त्वपूर्ण निर्देश जारी किए. निरीक्षण के दौरान उन्होंने गौशाला, निर्माणाधीन एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर, गंगा संस्कृति केंद्र, अलकेश्वर घाट, श्रीनगर तहसील और चारधाम यात्रा कंट्रोल रूम का दौरा किया.
DM ने दिए पशु चिकित्सक की तैनाती के निर्देश
गौशाला और एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंट के निरीक्षण के दौरान डीएम ने साफ कहा कि पशुओं की देखरेख और नसबंदी कार्यों को गाइडलाइन के अनुसार सुचारू बनाया जाए. डीएम ने नगर निगम को भवन तैयार होने तक जरूरी उपकरण खरीदने की प्रक्रिया जल्द पूरी करने के निर्देश दिए. साथ ही तात्कालिक रूप से पशुपालन विभाग द्वारा पशु चिकित्सक की तैनाती के भी आदेश दिए.
टैग लगे पशुओं के मालिकों पर कार्रवाई के दिए निर्देश
डीएम स्वाति एस. भदौरिया ने आवारा पशुओं पर नियंत्रण को लेकर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि टैग लगे पशुओं के मालिकों की पहचान कर उनके विरुद्ध चालानी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए. उन्होंने ग्राम स्तर पर भी खुले में पशु छोड़ने पर सख्ती बरतने के संकेत दिए.
Also Read
- उत्तराखंड की चारधाम यात्रा ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, आंकड़ों में दर्ज हुआ नया इतिहास, अभी और चलेगी यात्रा
- बदरीनाथ-केदारनाथ धाम पहुंचे मुकेश अंबानी, विशेष पूजा-अर्चना कर लिया बाबा का आशीर्वाद
- सीएस ने ली झुग्गी पुनर्विकास की समीक्षा बैठक, सर्वे और आवास आवंटन के दिए निर्देश
- निवेश के नाम पर करोड़ों की ठगी, भोले-भाले लोगों को आरोपी ऐसे देता था झांसा
- उत्तराखंड में FDA का सघन अभियान, इन जगहों से जब्त हुई नकली मावा-घी और पनीर की बड़ी खेपें
DM ने किया चारधाम यात्रा कंट्रोल रूम का निरीक्षण
चारधाम यात्रा कंट्रोल रूम निरीक्षण के दौरान फोन बंद पाए जाने पर डीएम ने नाराजगी जताई और उपजिलाधिकारी को तत्काल फोन लाइन दुरुस्त करने के निर्देश दिए. डीएम ने स्पष्ट किया कि कर्मचारियों का कार्य केवल कॉल रिसीव करना नहीं बल्कि क्षेत्रीय अधिकारियों से वर्षा, जलस्तर आदि की सूचनाएं एकत्र करना भी है.





