Pakistan Sold PoK Properties: ऑपरेशन सिंदूर में भारत से हार का सामना करने वाला पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आएगा। भारत के हाथों मुंह की खाने के बाद भी पाक का फील्ड मार्शल आसिम मुनीर, भारत के खिलाफ जम्मू कश्मीर को लेकर जगह-जगह जहर उगल रहा है। मुनीर से पीओके तो संभल नहीं पा रहा है और नजर उसकी कश्मीर पर टिकी है।
एबीपी न्यूज की खबर के मुताबिक पाक्स्तानी सरकार जो कर्ज में गले तक डूबी हुई है वो अब पीओके यानी गैरकानूनी कब्जे वाले कश्मीर की संपत्तियां बेचना शुरू कर दिया है।
पीओके की संपत्तियां बेच रहा पाकिस्तान Pakistan Sold PoK Properties
हाल के वर्षों में पाक पीओके की संपत्तियों को बचने लग गई है। जानकारी के लिए बता दें कि ये संपत्तियां पाक के पंजाब प्रांत के लाहौर, रावलपिंडी, सियालकोट और खैबर पख्तूनख्वा में बेची गई हैं। ये संपत्तियां पाक ने कर्ज चुकाने के लिए बेची है।
Also Read
- मां, मैं जीना चाहता हूं…, SIR ड्यूटी में लगे BLO का आत्महत्या से पहले का VIDEO आया सामने, फूट-फूट कर रोते दिखे – Khabar Uttarakhand
- पंचायतीराज विभाग और भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) काशीपुर के बीच एमओयू
- उत्तराखंड की चारधाम यात्रा ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, आंकड़ों में दर्ज हुआ नया इतिहास, अभी और चलेगी यात्रा
- बदरीनाथ-केदारनाथ धाम पहुंचे मुकेश अंबानी, विशेष पूजा-अर्चना कर लिया बाबा का आशीर्वाद
- सीएस ने ली झुग्गी पुनर्विकास की समीक्षा बैठक, सर्वे और आवास आवंटन के दिए निर्देश
पीओके की संपत्ति को बेचकर चुकाएगा कर्ज
बंटवारे से पहले जम्मू कश्मीर रियासत की संपत्ति पाक के कई जगहों तक फैली हुई थीं। जिसमें लाहौर, सियालकोट, रावलपिंडी, झेलम, शेखपुरा और खैबर पख्तूनख्वा शामिल है। साल 1961 में पीओके की संपत्तियों को पाक ने एक ऑर्डनेंस के चलते अपने अंडर लिया था। जिससे इनका रखरखाव अच्छे ढंग से हो सके। इन संपत्तियों से पीओके की सरकार को बेदखल कर दिया गया था।
कईओं से लिया है लोन
जैसा की सब जानते है कि पाक पर भारी भरकम कर्ज में दबा है। IMF यानी इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड के अलावा सऊदी अरब तक से शहबाज सरकार ने लाखों बिलियन डॉलर का कर्ज ले रखा है। इसके साथ ही हाल ही में चीन से भी पाक ने 2.1 अरब डॉलर से अधिक का कर्ज ले रखा है। साथ ही 1.3 अरब डॉलर के दूसरे कॉमर्शियल लोन को भी फिर से फंड कर दिया गया है।





