हरिद्वार के श्यामपुर क्षेत्र में एक जमीन विवाद के दौरान उग्र हुई भीड़ पर हरिद्वार पुलिस ने सख्त एक्शन लेते हुए 11 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है. ये सभी लोग डंडे और फावड़े से एक दूसरे की जाना की दुश्मन बने हुए थे.
हरिद्वार में विवादित जमीन पर बवाल
घटना की जानकारी मिलते ही श्यामपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने ऑपरेशन लगाम के तहत तत्काल कार्रवाई करते हुए उपद्रवियों को हिरासत में ले लिया. पुलिस जांच में सामने आया है कि उपद्रवियों का विवादित जमीन से कोई सीधा संबंध नहीं था.
उपद्रवियों पर पुलिस का एक्शन
हरिद्वार पुलिस ने कहा सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 170 बीएनएसएस के तहत कानूनी कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यदि उनके पास किसी जमीन या संपत्ति को लेकर विवाद है तो वह क़ानूनी रास्ता अपनाएं, हिंसा और हंगामे का नहीं. पुलिस के अनुसार ऑपरेशन लगाम आगे भी जारी रहेगा.
Also Read
- उत्तराखंड की चारधाम यात्रा ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, आंकड़ों में दर्ज हुआ नया इतिहास, अभी और चलेगी यात्रा
- बदरीनाथ-केदारनाथ धाम पहुंचे मुकेश अंबानी, विशेष पूजा-अर्चना कर लिया बाबा का आशीर्वाद
- सीएस ने ली झुग्गी पुनर्विकास की समीक्षा बैठक, सर्वे और आवास आवंटन के दिए निर्देश
- निवेश के नाम पर करोड़ों की ठगी, भोले-भाले लोगों को आरोपी ऐसे देता था झांसा
- उत्तराखंड में FDA का सघन अभियान, इन जगहों से जब्त हुई नकली मावा-घी और पनीर की बड़ी खेपें





