उत्तरकाशी के यमुनोत्री हाईवे पर सिलाई बैंड में भारी बारिश के कारण लापता हुए 7 श्रमिकों का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है. स्निफर डॉग की मदद से मजदूरों की खोज में सर्चिंग अभियान जारी है.
7 लापता मजदूरों का नहीं मिला कोई सुराग
बता दें शनिवार देर रात करीब दो बजे सिलाई बैंड के पास बादल फट गया था. इस दौरान निर्माणाधीन होटल साइट पर 29 मजदूर मौजूद थे. जिसमें 20 मजदूरों को सुरक्षित निकाला गया था. जबकि दो मजदूरों के शव बरामद किए गए हैं. वहीं 7 लापता मजदूरों की खोज में रेस्क्यू अभियान जारी है.
लापता व्यक्तियों का विवरण
- सर कटेल धामी (32)
- रोशन चौधरी (37) निवासी नेपाल
- अनवीर धामी (40) निवासी नेपाल
- कल्लूराम चौधरी (60) निवासी नेपाल
- जयचंद उर्फ बॉबी (38) निवासी देहरादून
- छोटू (22) निवासी देहरादून
- प्रियांश (20) निवासी देहरादून
Also Read
- उत्तराखंड की चारधाम यात्रा ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, आंकड़ों में दर्ज हुआ नया इतिहास, अभी और चलेगी यात्रा
- बदरीनाथ-केदारनाथ धाम पहुंचे मुकेश अंबानी, विशेष पूजा-अर्चना कर लिया बाबा का आशीर्वाद
- सीएस ने ली झुग्गी पुनर्विकास की समीक्षा बैठक, सर्वे और आवास आवंटन के दिए निर्देश
- निवेश के नाम पर करोड़ों की ठगी, भोले-भाले लोगों को आरोपी ऐसे देता था झांसा
- उत्तराखंड में FDA का सघन अभियान, इन जगहों से जब्त हुई नकली मावा-घी और पनीर की बड़ी खेपें





