Case filed on Raja Raghuvanshi sister: राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में एक नया मोड आया है। राजा की बहन सृष्टि के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। असम पुलिस ने सोशल मीडिया पर बयान जारी करने पर ये केस दर्ज किया है। इसके साथ ही राजा के भाई विपिन ने सोनम के भाई गोविंद का नार्को टेस्ट करवाने की भी मांग की है। चलिए जानते है मामला आखिर है क्या?

राजा रघुवंशी की बहन के खिलाफ दर्ज हुआ केस Case filed on Raja Raghuvanshi sister
राजा की बहन सृष्टि के खिलाफ असम पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। बता दें कि सृष्टि ने सोनम पर ये आरोप लगाए थे कि वो असम में नरबलि देने गई थी। वो टोने-टोटके के लिए राजा को गुवाहाटी ले गई थी।
इसी बयान के चलते असम पुलिस ने सृष्टि पर केस दर्ज किया। ये केस धार्मिक भावनाएं भड़काने एवं क्षेत्रीय भाषाई विवाद को बढ़ावा देने के आरोप में दर्ज किया गया है। इसकी पुष्टि विपिन ने की है। हालांकि इस मामले में सृष्टि मांफी माग चुकी है।
Also Read
- मां, मैं जीना चाहता हूं…, SIR ड्यूटी में लगे BLO का आत्महत्या से पहले का VIDEO आया सामने, फूट-फूट कर रोते दिखे – Khabar Uttarakhand
- पंचायतीराज विभाग और भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) काशीपुर के बीच एमओयू
- उत्तराखंड की चारधाम यात्रा ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, आंकड़ों में दर्ज हुआ नया इतिहास, अभी और चलेगी यात्रा
- बदरीनाथ-केदारनाथ धाम पहुंचे मुकेश अंबानी, विशेष पूजा-अर्चना कर लिया बाबा का आशीर्वाद
- सीएस ने ली झुग्गी पुनर्विकास की समीक्षा बैठक, सर्वे और आवास आवंटन के दिए निर्देश
आरोपितों की रिमांड भी हुई खत्म
बता दें कि अब तक जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक सिलोम जेम्स ने राजा की हत्या के एक आरोपित विशाल उर्फ विक्की को किराए पर फ्लैट दिया था। सोनम की गिरफ्तारी के बाद फ्लेट से चौकीदार की सहायता से लोकेंद्र और सिलोम ने ही सामान गायब किया था। सबूत मिटाने के आरोप में गिरफ्तार तीनों आरोपितों का बुधवार को रिमाड़ समाप्त हो गई। कोर्ट में सुनवाई के बाद लोकेंद्र, बलवीर को सात और सिलोम को 14 दिन के लिए जेल भेजा गया।
‘सोनम के भाई का नार्को टेस्ट करवाने की मांग
बता दें कि कुछ वक्त पहले राजा की मां के साथ गले लगाकर रो रहा सोनम का भाई गोविंद भी अब रघुवंशी परिवार की रेडार पर आ गया है। राजा के भाई विपिन ने उसे धोखेबाज कहा। साथ ही उसका नार्को टेस्ट करवाने की भी मांग को दोहराया। विपिन की माने तो ये केस नरबलि का है। इसमें सोमन के साथ उसका परिवार भी शामिल है।





