टनकपुर से कैलाश मानसरोवर यात्रा एक बार फिर शुरू हो गई है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 45 सदस्यीय दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने यात्रा दल के सदस्यों से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम जाना.
उत्तराखंड से कैलाश मानसरोवर यात्रा शुरू
बता दें कोरोना महामारी के बाद यह पहला अवसर है जब उत्तराखंड से कैलाश मानसरोवर यात्रा दोबारा शुरू हो गई है. सीएम ने कहा इस ऐतिहासिक यात्रा की शुरुआत से प्रदेश में तीर्थाटन और पर्यटन गतिविधियों को नया आयाम मिलेगा. साथ ही स्थानीय लोगों की आजीविका और क्षेत्र की अर्थव्यवस्था को भी सशक्त आधार प्राप्त होगा. सीएम ने कहा यह केवल एक यात्रा नहीं, बल्कि संस्कृति, आस्था और क्षेत्रीय विकास का संगम है.

कैलाश मानसरोवर यात्रा का रूट
यात्री दिल्ली से चलकर टनकपुर, धारचूला, गुंजी और नाभीढांग होते हुए चीन में प्रवेश करेंगे. वापसी में यह दल बूंदी, चोकोड़ी और अल्मोड़ा में विश्राम करते हुए दिल्ली लौटेंगे. यात्रा के दौरान उत्तराखंड के पर्वतीय और सीमावर्ती क्षेत्रों में विशेष प्रशासनिक और चिकित्सकीय व्यवस्थाएं की जाएंगी. सभी यात्रियों की पहली स्वास्थ्य जांच दिल्ली में होगी. इसके बाद पिथौरागढ़ के गुंजी में आईटीबीपी की निगरानी में दूसरी स्वास्थ्य जांच की जाएगी.
Also Read
- उत्तराखंड की चारधाम यात्रा ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, आंकड़ों में दर्ज हुआ नया इतिहास, अभी और चलेगी यात्रा
- बदरीनाथ-केदारनाथ धाम पहुंचे मुकेश अंबानी, विशेष पूजा-अर्चना कर लिया बाबा का आशीर्वाद
- सीएस ने ली झुग्गी पुनर्विकास की समीक्षा बैठक, सर्वे और आवास आवंटन के दिए निर्देश
- निवेश के नाम पर करोड़ों की ठगी, भोले-भाले लोगों को आरोपी ऐसे देता था झांसा
- उत्तराखंड में FDA का सघन अभियान, इन जगहों से जब्त हुई नकली मावा-घी और पनीर की बड़ी खेपें





