कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने सोमवार शाम किशनपुर जाखन निवासी कौशल्या देवी का हालचाल जाना. बता दें महिला को उसके ही पड़ोसी के दो रॉटवीलर कुत्तों ने काटकर बुरी तरह से घायल किया था.
कुत्तों के हमले में हुई घायल हुई महिला से गणेश जोशी ने की मुलाकात
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने सोमवार को निजी अस्पताल पहुंचकर महिला का हाल जाना. साथ ही अस्पताल प्रशासन और चिकित्सकों से मुलाकात कर महिला के उपचार की जानकारी ली और चिकित्सकों को महिला के बेहतर इलाज के निर्देश दिए हैं.
ये है पूरा मामला
रविवार सुबह करीब चार बजे कौशल्या देवी रोज की तरह ही मंदिर के लिए हर से निकली थी. इस दौरान पड़ोस में रहने वाले मोहम्मद जैद के दो रॉटविलर नस्ल के कुत्तों ने महिला को देख अपने घर की दीवार फांदकर हमला कर दिया. जिसमें महिला को गंभीर चोट आई है. पीड़िता के बेटे ने कुत्ते के मालिक के खिलाफ तहरीर दी है.
Also Read
- उत्तराखंड की चारधाम यात्रा ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, आंकड़ों में दर्ज हुआ नया इतिहास, अभी और चलेगी यात्रा
- बदरीनाथ-केदारनाथ धाम पहुंचे मुकेश अंबानी, विशेष पूजा-अर्चना कर लिया बाबा का आशीर्वाद
- सीएस ने ली झुग्गी पुनर्विकास की समीक्षा बैठक, सर्वे और आवास आवंटन के दिए निर्देश
- निवेश के नाम पर करोड़ों की ठगी, भोले-भाले लोगों को आरोपी ऐसे देता था झांसा
- उत्तराखंड में FDA का सघन अभियान, इन जगहों से जब्त हुई नकली मावा-घी और पनीर की बड़ी खेपें
बताया जा रहा है महिला के सिर, हाथ और पैर पर 200 टांके आए हैं. जबकि हाथ की दो हड्डियां टूट गई है. स्थानीय लोगों की माने तो कुत्ते पहले भी कॉलोनी के लोगों पर हमला कर चुके हैं. इस संबंध में कई बार कुत्ते के मालिक को भी शिकायत की थी. लेकिन उन्होंने लापरवाही बरती. जिसके चलते आज इतना बड़ा हादसा हो गया.





