उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में आयोजित 20वीं राष्ट्रीय आइस स्केटिंग प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने वाले राज्य के खिलाड़ियों को बुधवार को खेल मंत्री रेखा आर्या ने सम्मानित किया.
राष्ट्रीय आइस स्केटिंग प्रतियोगिता के विजेताओं को मंत्री ने किया सम्मानित
25 से 30 जून तक देहरादून स्थित हिमाद्री आइस स्केटिंग रिंक में आयोजित इस प्रतियोगिता में देशभर से 500 से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. उत्तराखंड की ओर से 23 खिलाड़ियों ने स्पीड और फिगर स्केटिंग की विभिन्न स्पर्धाओं में भाग लिया और 9 मेडल अपने नाम किए.
कम शुल्क पर अभ्यास की सुविधाएं मुहैया कराएगी सरकार
खेल मंत्री रेखा आर्या ने यह भी घोषणा की कि राज्य में प्रतिभाशाली स्केटिंग खिलाड़ियों को कम शुल्क पर अभ्यास की सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी, ताकि वे बिना किसी बाधा के अपने खेल को और बेहतर बना सकें.
Also Read
- उत्तराखंड की चारधाम यात्रा ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, आंकड़ों में दर्ज हुआ नया इतिहास, अभी और चलेगी यात्रा
- बदरीनाथ-केदारनाथ धाम पहुंचे मुकेश अंबानी, विशेष पूजा-अर्चना कर लिया बाबा का आशीर्वाद
- सीएस ने ली झुग्गी पुनर्विकास की समीक्षा बैठक, सर्वे और आवास आवंटन के दिए निर्देश
- निवेश के नाम पर करोड़ों की ठगी, भोले-भाले लोगों को आरोपी ऐसे देता था झांसा
- उत्तराखंड में FDA का सघन अभियान, इन जगहों से जब्त हुई नकली मावा-घी और पनीर की बड़ी खेपें





