हल्द्वानी नगर निगम क्षेत्र में एक तरफ जहां डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन की व्यवस्था पूरे शहर में लागू है, वहीं दूसरी ओर कुछ लोग अब भी रात के अंधेरे में छिपकर सार्वजनिक स्थलों पर कूड़ा डंप कर रहे हैं. ऐसे लोगों पर नगर निगम अब कार्रवाई करने के मूड में है.
सड़क पर कूड़ा फेंकने वालों पर होगी कार्रवाई
अंधेरे का फायदा उठाकर जो लोग सड़कों पर कूड़ा फेंक देते है ऐसे लोगों पर हल्द्वानी नगर निगम कार्रवाई करने की तैयारी कर रहा है. नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने कहा कि कई बार लोगों को जागरूक करने के बावजूद कुछ लोग चोरी-छिपे ऐसे कार्य कर रहे हैं जिससे न सिर्फ शहर की सफाई व्यवस्था प्रभावित हो रही है, बल्कि सार्वजनिक स्थलों की सूरत भी बिगड़ रही है.
CCTV में हुए कैद तो होगी FIR दर्ज
नगर आयुक्त ने बताया मंडी बाईपास और चंबल पुल जैसे इलाकों में लोगों द्वारा गाड़ियों से आकर रात में कूड़ा फेंकने की शिकायतें लगातार मिल रही थी. इस पर कार्रवाई करते हुए नगर निगम ने इन संवेदनशील क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे लगा दिए हैं. अब यदि कोई व्यक्ति इस हरकत में संलिप्त पाया गया, तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी.
Also Read
- उत्तराखंड की चारधाम यात्रा ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, आंकड़ों में दर्ज हुआ नया इतिहास, अभी और चलेगी यात्रा
- बदरीनाथ-केदारनाथ धाम पहुंचे मुकेश अंबानी, विशेष पूजा-अर्चना कर लिया बाबा का आशीर्वाद
- सीएस ने ली झुग्गी पुनर्विकास की समीक्षा बैठक, सर्वे और आवास आवंटन के दिए निर्देश
- निवेश के नाम पर करोड़ों की ठगी, भोले-भाले लोगों को आरोपी ऐसे देता था झांसा
- उत्तराखंड में FDA का सघन अभियान, इन जगहों से जब्त हुई नकली मावा-घी और पनीर की बड़ी खेपें





