देहरादून। विद्यालयी शिक्षा विभाग, शारीरिक और मानसिक रूप से अस्वस्थ शिक्षको और कर्मचारियों को अनिवार्य सेवानिवृत्ति देने की तैयारी में है। इसके लिए डीजी विद्यालयी शिक्षा की ओर से एक पत्र जारी जारी किया गया है।
पत्र के मुताबिक जिलों से एक सप्ताह में ऐसे शिक्षकों और कर्मचारियों का चिन्हीकरण करने का निदेश दिया गया जो शिक्षक शारीरिक या मानसिक तौर पर अस्वस्थ है। ताकि ऐसे शिक्षकों को अनिवार्य सेवानिवृति की कार्यवाही अमल में लाई जा सके।
पत्र के मुताबिक शारीरिक या मानसिक तौर पर ऐसे शिक्षकों और कर्मचारियों के कारण पठन-पाठन का कार्य तो प्रभावित हो साथ ही इनकी ओर से शासन और विभाग पर स्थानान्तरण का दबाव भी बनाया जा रहा है। डीजी विद्यालयी शिक्षा की ओर से जारी पत्र के मुताबिक इससे शिक्षा मंत्री भी खासे नाराज है। और शिक्षा मंत्री की ओर से ऐसे शिक्षकों और कर्मचारियों के लिए अनिवार्य सेवानिवृति की कार्रवाई अमल में लाने के निदेश दिए हैं। पत्र में सम्बद्ध शासनादेश का हवाला भी दिया गया है।
Also Read
- उत्तराखंड की चारधाम यात्रा ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, आंकड़ों में दर्ज हुआ नया इतिहास, अभी और चलेगी यात्रा
- बदरीनाथ-केदारनाथ धाम पहुंचे मुकेश अंबानी, विशेष पूजा-अर्चना कर लिया बाबा का आशीर्वाद
- सीएस ने ली झुग्गी पुनर्विकास की समीक्षा बैठक, सर्वे और आवास आवंटन के दिए निर्देश
- निवेश के नाम पर करोड़ों की ठगी, भोले-भाले लोगों को आरोपी ऐसे देता था झांसा
- उत्तराखंड में FDA का सघन अभियान, इन जगहों से जब्त हुई नकली मावा-घी और पनीर की बड़ी खेपें
जारी पत्र के मुताबिक अनिवार्य सेवानिवृत्ति हेतु शिक्षक-कर्मचारियों का चयन कर तीन दिन के अन्दर प्रत्येक जनपद से आख्या उपलब्ध कराने के सख्त निर्देश जारी किया गया है।






